विधानसभा में विधायक संजय पाठक ने उठाए अनेक मुद्दे

- विधानसभा में विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक न अनेक मुद्दे उठाए
- जिले में किसानों को समय पर डीएपी,यूरिया न मिलने का मुद्दा
- बरही महाविद्यालय में प्रोफेसर के स्थाई पद सृजित करने का विषय
- जल जीवन मिशन की अपूर्ण पेयजल योजनाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया।
कटनी । विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में बरही महाविद्यालय में प्रोफेसर के स्थाई पद सृजित करने का विषय उठाते हुए विधानसभा में याचिका लगाई उन्होंने बताया कि बरही महाविद्यालय में राजनीति शास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, हिंदी,अंग्रेजी विषयों की कक्षाएं 2018–19 से प्रारंभ हो चुकी है पर महाविद्यालय में उक्त विषयों के पद न सृजित न होने के कारण अध्ययन अध्यापन कार्य में असुविधा होती हैं अध्यापन का कार्य कॉलेज अतिथि शिक्षकों के भरोसे चल रहा है. जब से कॉलेज शुरु हुआ है, तभी से यहां 3 ही स्थाई प्रोफेसर शिक्षक पदस्थ हैं. उसके बाद आज तक किसी भी स्थाई शिक्षक की नियुक्ति नहीं हुई. मेरे समक्ष कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने यह मांग रखी है मैं माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी के माध्यम से शासन से शीघ्र अतिशीघ्र बरही महाविद्यालय में जल्द स्थाई पद सृजित करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग करता हूं।
उठा किसानों को समय पर डीएपी,यूरिया न मिलने का मुद्दा
विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में कटनी जिले के किसानों को समय पर सहकारी समितियों के माध्यम से डीएपी,यूरिया, ग्रोमोर ,सुपर फास्फेट न मिलने से पड़े आर्थिक बोझ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने प्रश्न के माध्यम से शासन से जानना चाहा कि जब पूरे प्रदेश में व्यवस्था है कि पहले समितियों को खाद का आवंटन होता है और बाद में व्यापारियों को पर कटनी जिले में विभागीय अधिकारियों एवं कंपनी द्वारा इसका उल्टा कार्य किया गया पहले व्यापारियों की खाद का आवंटन हुआ जिससे आवश्यकता होने पर किसानों को अधिक कीमत पर बाजार से दोनों खाद खरीदना पड़ी, पहले यदि सहकारी समितियों को पहले आवंटन हुआ होता तो किसानों को सस्ती दर पर डीएपी,यूरिया प्राप्त होरा ।आज सदन में विजयराघवगढ़ विधायक की ओर से मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल ने शासन एवं मंत्री महोदय से जानना चाहा कि आगे इस तरह की परिस्थिति न आए इसके लिए शासन का निर्देश,आश्वासन चाहा गया ।
अपूर्ण पड़ी जल जीवन मिशन एवं जल निगम की योजनाओं का उठाया मुद्दा
प्रश्न के माध्यम से विधायक संजय पाठक ने विजयराघवगढ़ विधानसभा के 55 ग्राम पंचायत में पेयजल उपलब्धता के लिए चल रही इंदवार पेयजल योजना एवं कर्णपुरा योजना की अधूरी स्थिति पूरी गुणवत्ता पूर्ण पाइप लाइन न बिछाने, टंकी निर्माण, सीसी सड़कों के खराब होने पर मेंटीनेंस न करने के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। प्रश्न के जवाब में विभागीय मंत्री श्रीमती अनसुईया उईके ने आश्वासन दिया कि योजनाएं इस वर्ष बचे हुए कार्यों को पूरा करते हुए पूर्ण होगी । जहां सीसी रोड का मेंटीनेंस होना है समय पर कार्य पूर्ण होगा ।