महापौर श्रीमती सूरी ने जालपा वार्ड एवं चाका में आयोजित भागवत कथा स्थल पहुंचकर कथा का किया श्रवण

महापौर श्रीमती सूरी ने जालपा वार्ड एवं चाका में आयोजित भागवत कथा स्थल पहुंचकर कथा का किया श्रव
कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त कर नगरवासियों के सुख समृद्धि की, की कामना
कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरुवार शाम जालपा वार्ड के सामुदायिक भवन तथा चाका में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में पहुंचकर कथाव्यास के श्रीमुख से कथा का श्रवण किया। आध्यात्मिक वातावरण से ओतप्रोत इस आयोजन में उन्होंने श्रद्धा भाव से कथा व्यास का आशीर्वाद ग्रहण किया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य बीना संजू बैनर्जी,पार्षद शकुंतला सोनी , रेखा संजय तिवारी सहित काफी संख्या में स्थानीय मातृ शक्तियों एवं गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि भागवत कथा न केवल जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करती है, बल्कि समाज में सद्भाव,शांति और सकारात्मकता के संचार का माध्यम भी है। उन्होंने कथा के माध्यम से प्रस्तुत धार्मिक संदेशों को प्रेरणादायक बताते हुए सभी नागरिकों से जीवन में सत्कार्यों और सद्भावना को अपनाने का आग्रह किया।
कथा व्यास के आशीर्वचन प्राप्त करने के उपरांत महापौर ने समस्त नगरवासियों के सुख, समृद्धि तथा निरोगी जीवन की मंगल कामनाएँ की।
उन्होंने महापुराण कथा के आयोजन हेतु दोनों आयोजक परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधाओं और विकास कार्यों के लिए निरंतर समर्पित है तथा ऐसे धार्मिक-सांस्कृतिक आयोजनों से समाज में एकता और सकारात्मकता को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में वार्ड के नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा काफी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।







