katniमध्यप्रदेश

महापौर  प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न,नगर विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर एम.आई.सी में हुआ निर्णय

महापौर  प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न,नगर विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर एम.आई.सी में हुआ निर्ण*

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बी.एल.सी घटक के 214 हितग्राहियों की सूची का हुआ अनुमोदन वीर सावरकर वार्ड स्थित अनुसूचित जाति वर्ग की बस्ती का नामकरण संत रविदास नगर किये जाने संबंधी प्रस्ताव पास

कटनी। महापौर  प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में नगर विकास एवं नागरिकों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रस्तुत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जाकर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक का शुरूआत राष्ट्रगीत के साथ की गई।

बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे, मेयर इन काउंसिल सदस्य सर्व श्री सुभाष साहू शिब्बू, अवकाश जायसवाल, एडवोकेट सुरेन्द्र गुप्ता, गोविंद चावला, जयनारायण निषाद, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन सहित नगर निगम के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के बी.एल.सी घटक के 214 हितग्राहियों की सूची के अनुमोदन संबंधी प्रस्ताव के संबंध में आयुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के नवीन प्रावधानों एवं कुल प्राप्त आवेदनों की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा गया कि योजना के संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में 30 अप्रैल तक ऑनलाइन वेब पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों के पात्रता परीक्षण एवं भौतिक सत्यापन हेतु नगर निगम एवं राजस्व विभाग का संयुक्त सर्वेक्षण हेतु 5 दल गठित किये गए है। भौतिक सत्यापन उपरांत कुल 214 आवेदन पात्र पाए गए है। जिनके संबंध में निर्धारित समयावधि में किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुई है।
प्रस्ताव के संबंध में महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की जाकर शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ तय समय सीमा में अधिक से अधिक पात्र नागरिकों को प्रदान करने के आवश्यक निर्देश दिए जाकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया।
वहीं प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ए.एच.पी घटक के प्रथम चरण के तहत बिलहरी मोड़ झिंझरी में अपूर्ण एलआई एवं एम.आई.जी आवास के विक्रय के संबध में प्रस्तुत प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा उपरांत निविदा समिति की अनुशंसा अनुसार निविदाकार की दर की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की जाकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए जाकर प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया।

बैठक में अमृत 2.0 अंतर्गत सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य हेतु प्राप्त दरों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्तुत प्रस्ताव के संबंध में विभागीय अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य हेतु जारी निविदा में 3 निविदाकारों ने भाग लिया है। फाइनेंशियल बिड खोले जाने के उपरांत प्राप्त न्यूनतम दर के संबध में निविदा समिति की अनुशंसा एवं संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास की राज्य तकनीकी समिति की बैठक के अनुमोदन अनुसार अमृत 2.0 सीवरेज प्रोजेक्ट कार्य करने हेतु निविदाकार व्रिज कंस्ट्रक्शन की न्यूनतम दर राशि की स्वीकृति प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

इसके अतिरिक्त नगर के वीर सावरकर वार्ड स्थित पुरानी बसाहट की चौधरी, रैदास, अहिरवार समाज के श्रमजीवी एवं सनातन धर्म के महान संत शिरोमणि रविदास जी के अनुयायी नागरिक बंधुओं की बस्ती का नामकरण संत रविदास नगर किये जाने संबंधी प्रस्ताव की अनुशंसा की जाकर स्वीकृति हेतु निगम परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। कर्मचारियों की नवनियुक्तियों संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान वर्षा ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए नगर के बड़े नालों की सफाई का कार्य ठेके पर कराये जाने तथा निकाय में कटनी 311 मेयर सेवा एप्प व्यवस्था लागू किये जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी चर्चा की जाकर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई।
इस दौरान कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक, सहायक यंत्री अनिल जायसवाल, उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय, मृदुल श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहायक लेखापाल श्रीकांत तिवारी, कार्यालय अधीक्षक नागेन्द्र पटेल, निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति, गिरिराज पाठक सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया।

Back to top button