katniLatest

स्कूल में पढ़ाने की जगह बिना अवकाश और अनुमति के जनसुनवाई में पहुंच गए मास्टरजी, कलेक्टर ने कर दिया निलंबित

कटनी । स्कूल में पढ़ाने की जगह बिना अवकाश और अनुमति के जनसुनवाई में पहुंच गए मास्टरजी, कलेक्टर ने कर दिया निलंबित।

कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव के समक्ष बिना अवकाश स्वीकृत कराये और सक्षम अधिकारी से मुख्‍यालय छोड़ने की अनुमति प्राप्‍त किये बिना मंगलवार को कलेक्‍ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचना माध्‍यमिक शिक्षक अजय कुमार चौधरी को महंगा पड़ गया। कलेक्टर श्री यादव ने शिक्षक के इस कृत्य को लापरवाही और अनुशासनहीनता मानते हुए डीईओ को निलम्बित करने के निर्देश दिए।

कलेक्‍टर श्री यादव ने विकासखंड बड़वारा के शासकीय माध्‍यमिक शाला बड़ागांव नंबर 2 में पदस्थ माध्‍यमिक शिक्षक श्री अजय कुमार चौधरी द्वारा स्कूल छोड़ कर कटनी मुख्यालय आकर जनसुनवाई में पहुंचने के कृत्‍य को कलेक्टर ने अनुशासनहीनता मानते हुये तत्‍काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये।

बताते चलें कि माध्‍यमिक शिक्षक श्री चौधरी कक्षा 10वीं में अध्‍ययनरत अपने पुत्र अभिजीत चौधरी के 10वीं की परीक्षा प्रवेश पत्र में अपने पुत्र के माता अर्थात् अपनी पत्नी के नाम में सुधार कराने संबंधी आवेदन लेकर बिना अवकाश एवं बिना अनुमति कलेक्‍ट्रेट पहुंचा था। जिसे कलेक्टर ने गंभीर लापरवाही माना। बताया गया है कि माध्‍यमिक शिक्षक अजय कुमार चौधरी की पदस्‍थापना वाला शासकीय माध्‍यमिक शाला बड़ागांव नंबर 2 स्कूल एक शिक्षकीय शाला है।

Back to top button