Masood Azhar News: आतंकी का सनसनीखेज दावा- हम मस्क-जुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर
Masood Azhar News: आतंकी का सनसनीखेज दावा- हम मस्क-जुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर

Masood Azhar News: आतंकी का सनसनीखेज दावा- हम मस्क-जुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर। जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक ऑडियो सामने आया है. मसूद अजहर ने खुद को विश्व का सबसे रईस इंसान बताया है. मसूद ने खुद को एलन मस्क और फेसबुक (अब Meta) के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर बताया है।
Masood Azhar News: आतंकी का सनसनीखेज दावा- हम मस्क-जुकरबर्ग से भी ज्यादा अमीर
मसूद अजहर ने दावा किया है कि मैंने जिहाद के लिए जो मांगा वो मिला. साथ ही उसने कहा, हथियार, गन खरीदने के लिए हमारे पास पैसे की कमी नहीं है. जिहाद के लिए हमारे पास पैसे की कमी नहीं है.
दिल्ली ब्लास्ट से कनेक्शन
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास ब्लास्ट हुआ था. इस ब्लास्ट में आत्मघाती डॉक्टर उमर मोहम्मद जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ था. ब्लास्ट के बाद सामने आया था कि ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील दोनों ने दिल्ली ब्लास्ट से पहले तुर्की की यात्रा की थी. साथ ही कहा जा रहा है कि तुर्की जाकर दोनों ने जैश-ए-मोहम्मद के हैंडलर से मुलाकात की. अफगानिस्तान में बैठा जैश का कमांडर इन्हें ऑपरेट कर रहा था.
आतंकी असगर का ऑडियो आया था सामने
इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मुफ्ती अब्दुल रऊफ असगर ने भी जहर उगला था. जिहाद को लेकर जैश कमांडर अब्दुल रऊफ असगर का ऑडियो सामने आया था. असगर ने कहा था- जिहाद में जिंदगी है. जिहाद से इज्जत मिलेगी. अल्लाह ने कहा है ये कौम जिहाद करेगी. अब्दुल रऊफ असगर flight IC814 हाईजैकिंग केस का मास्टरमाइंड है और मसूद अजहर का भाई है.
महिला ब्रिगेड की तैयारी
जहां एक तरफ मसूद अजहर ने ऑडियो में कहा कि हथियार खरीदने के लिए उसके पास पैसे की कमी नहीं है. वहीं, भाई ने जिहाद की बात की. साथ ही बहन अब महिला ब्रिगेड बनाने की कमान संभाल रही है. मसूद अजहर की बहन सईदा अजहर महिला ब्रिगेड बनाने की तैयारी में लगी है. यह कदम जैश के आतंकी नेटवर्क को फिर से मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी संगठन महिला विंग तैयार करने में लगा है. इसके लिए यह 9 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे कराची में एक खास ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने जा रहा है. इस कैंप में गरीब और युवा महिलाओं को कट्टरपंथी विचारधारा के जरिए ब्रेनवॉश करने का काम किया जाएगा.







