Automobile

30KM माइलेज के साथ launch हुई लक्ज़री फीचर्स वाली Maruti Baleno की धांसू कार 

30KM माइलेज के साथ launch हुई लक्ज़री फीचर्स वाली Maruti Baleno की धांसू कार।बताया जा रहा की अब देश की सबसे बड़ी वहां निर्माता कंपनी Maruti मार्केट पर कब्ज़ा जमकर बैठी है।बतादे मार्केट में इन दिनों SUV कार की डिमांड दिन वो दिन भर-भर कर होती जा रही।लेकिन कुछ ऐसी भी कारे इंडिया में मौजूद है जो फीचर्स और look के मामले में SUV’s को टक्कर देती है। ऐसे में ही Maruti ने इंडिया के ऑटो सेक्टर पर कब्ज़ा करके रखा है।चलिए जानते Maruti SUzuki Baleno कार के फीचर्स और इंजन के बारे में।

New Maruti Suzuki Baleno कार इंजन & माइलेज

Maruti Baleno की धांसू कार के इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में 1.2-लीटर, फोर-सिलेंडर K12N पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।जो 83 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।जिसके मुताबित आपको CNG में 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। ये 78 ps की पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन में मिलता है। Maruti Suzuki Baleno कार में आपको पेट्रोल वर्जन में 22.94km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।

New Maruti Suzuki Baleno कार फीचर्स

Maruti Baleno की धांसू कार के फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में 9-Inch Smart Play Pro Plus Touchscreen Infotainment System, Infotainment System Wireless Android Auto और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है।जो वायरलेस फोन चार्जिंग, एलेक्सा वॉयस कमांड, हेडअप डिस्प्ले, नई फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग से कंट्रोल, फ्रंट ग्लास पर ही डिजिटल मीटर जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Maruti Suzuki Baleno कार कीमत

Maruti Baleno की धांसू कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में 6.61 से 9.88 लाख बताई जा रही।30KM माइलेज के साथ launch हुई लक्ज़री फीचर्स वाली Maruti Baleno की धांसू कार

Back to top button