ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि पर कब्जा कर हो रहा व्यवसाय कई ट्रांसपोर्टर अभी भी प्लाट से वंचित

ट्रांसपोर्ट नगर की भूमि पर कब्जा कर हो रहा व्यवसाय कई ट्रांसपोर्टर अभी भी प्लाट से वंचि
कटनी- नगर निगम कटनी वार्ड नंबर 01 बालगंगाधर तिलक वार्ड पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर में करोड़ों की बेशकीमती जमीन नगर निगम एवं राजस्व कर्मचारीयों की मिली भगत से कथित लोगों का जमीन पर अवैध कब्जा देखा गया है। पुरैनी ट्रांसपोर्ट नगर जो कि ट्रांसपोर्ट व्यवसाय हेतु प्लाट बनाए गए उन प्लाटों पर अवैध रूप से प्लांट बना कर व्यवसाय किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा कुछ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को प्लाट आवंटन किए गए हैं, कई ट्रांसपोर्टर इन प्लाटों से आज भी वंचित हैं, जो वास्तविक ट्रांसपोर्टर 1965 से हैं उन्हें अभी तक प्लाट आवंटन नहीं हुआ । नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से नए-नए ट्रांसपोर्टरों को दो-दो प्लाट. आवंटन कर दिए गए, जिसमें बहुत बड़ा कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों की मिली भगत का खेल हुआ है।
दूसरी तरफ नगर निगम को राजस्व द्वारा दिए गए एक बहुत बड़े भूभाग ग्राम पुरैनी प. ह. न. 40 खसरा नंबर 146 में अवैध रूप से कब्जा कर कब्जाधारी द्वारा मकान बना खेती की जा रही है। कब्जाधारी पर शासकीय कर्मचारी अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही ना कर एक दूसरे पर दोषारोपण मड़ रहे हैं। बेशकीमती शासकीय भूमि को बचाने के लिए देखना है शासन के उच्च पद पर बैठे अधिकारियों की कब नींद खुलेगी ।