Latestमध्यप्रदेश

mansa devi temple मनसादेवी मंदिर में भगदड़ 7 लोगों की मौत की खबर

mansa devi temple। आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। हरिद्वार के मनसादेवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस घटना में 7 लोगों की मौत जानकारी सामने आ रही है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने बताया कि वह मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

जानकारी के अनुसार पैदल मार्ग पर बिजली का तार टूट कर गिरने से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई लोग गिरकर भीड़ में दब गए। फिलहाल मंदिर परिसर को खाली कर लिया गया है। कई श्रद्धालुओं को अचेत हालत में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है।

दर्शन के लिए आई थी बहुत भीड़

श्रद्धालुओं ने जानकारी दी कि रविवार का दिन होने के कारण मंदिर में काफी भीड़ थी, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में कई लोग दबे थे। ऐसे में बहुत लोग घायल होंगे।

निगरानी रख रहे हैं सीएम धामी

Back to top button