रक्षाबंधन के पूर्व हो मंहगाई भत्ता के एरियर राशि का भुगतान-मनीष पाठक

रक्षाबंधन के पूर्व हो मंहगाई भत्ता के एरियर राशि का भुगतान-मनीष पाठ
कटनी-निगमाध्यक्ष मनीष पाठक से नगरपालिक निगम कटनी के अधिकारीयों/कर्मचारियों नें मुलाकात कर रखी अपनी समस्याएं । श्री पाठक नें कर्मचारियों से विस्तृत चर्चा के उपरांत आयुक्त श्री दुबे को लिखा पत्र ।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें जानकारी देते हुए बताया कि,नगरपालिका कर्मचारी संघ भोपाल,जिला कटनी के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि, अधिकारीयों/कर्मचारियों को 6वें एवं 7वें वेतनमान का जुलाई 2024 से मंहगाई भत्ता के एरियर राशि एवं दैनिक / फिक्स वेतन कर्मचारियों के बढे हुए वेतन की एरियर राशि का भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है । श्री पाठक नें कहा है कि, मंहगाई को देखते हुए शासन द्वारा समय समय पर कर्मचारियों को मंहगाई भत्ता प्रदान किया जाता है । महंगाई भत्ता कर्मचारियों के वेतन का एक अभिन्न अंग है और इसका समय पर भुगतान न होने से कर्मचारियों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पडता है, भुगतान समय पर किया जाना चाहिए ।
निगमाध्यक्ष मनीष पाठक नें इस संबंध में आयुक्त को पत्र प्रेषित कर एरियर राशि सहित समस्त भुगतान रंक्षाबंधन के पुर्व किए जाने हेतु संबंधितो को निर्देशित करनें का उल्लेख किया है ।