
नवी मुंबई।
नवी मुंबई के वाशी इलाके के सेक्टर 14 स्थित रहेजा रेजीडेंसी में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। यह हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ, जब अधिकांश निवासी सो रहे थे। देखते ही देखते आग 10वीं से 12वीं मंजिल तक फैल गई और चारों ओर धुआं भर गया।
अफरा-तफरी का माहौल, लोगों ने बालकनी और छतों से मांगी मदद
आग लगते ही इमारत में रहने वाले लोग चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। कई लोग अपने फ्लैट में फंस गए और बालकनी से मदद की गुहार लगाने लगे।
दमकल विभाग को रात करीब 12:40 बजे सूचना दी गई, जिसके बाद वाशी और नेरुल से कई फायर टेंडर मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
राहत-बचाव में जुटी टीमें
दमकल कर्मियों ने हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म की मदद से ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को बाहर निकाला। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है।
चार लोगों की मौत, दस गंभीर रूप से झुलसे
इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को तत्काल नवी मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है।—
इमारत को खाली कराया गया, जांच शुरू
फायर ब्रिगेड ने एहतियातन पूरी इमारत को खाली करा दिया है। नवी मुंबई पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीमें घटना की जांच में जुटी हैं। प्रशासन ने इमारत की सुरक्षा व्यवस्था, इलेक्ट्रिक वायरिंग और फायर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच के आदेश दिए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया…
एक निवासी ने बताया, “हम सभी सो रहे थे तभी धुएं की गंध आई। जब दरवाजा खोला तो चारों तरफ काला धुआं था। हम किसी तरह बच्चों को लेकर बाहर निकले। ऊपर की मंजिलों पर लोग फंसे थे, जिन्हें दमकल ने बचाया।”
प्रशासन की अपील
नवी मुंबई नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपार्टमेंट में फायर सेफ्टी उपकरण नियमित रूप से जांचें और बिजली से संबंधित किसी भी गड़बड़ी की सूचना तुरंत प्राधिकरण को दें।
मुख्य बिंदु:
- रहेजा रेजीडेंसी (सेक्टर 14, वाशी) में सोमवार रात भीषण आग। 
- 10वीं से 12वीं मंजिल तक फैली लपटें। 
- चार लोगों की मौत, दस घायल। 
- दमकल विभाग ने 2 घंटे में आग पर पाया काबू। 
- शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच जारी। 









