FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Maihar Dham Ropway: नवरात्रि से पहले बड़ा ऐलान: मैहर रोपवे 10 दिन रहेगा बंद, जानें कब फिर चलेगी सेवा

Maihar Dham Ropway: नवरात्रि से पहले बड़ा ऐलान: मैहर रोपवे 10 दिन रहेगा बंद, जानें कब फिर चलेगी सेवा

Maihar Dham Ropway: नवरात्रि से पहले बड़ा ऐलान: मैहर रोपवे 10 दिन रहेगा बंद, जानें कब फिर चलेगी सेवा। 8 सितंबर से 17 सितंबर के बीच मध्य प्रदेश स्थित मां शारदा मंदिर के दर्शन करने जा रहे यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, मैहर जिले का मां शारदा मंदिर विश्व प्रसिद्ध है।

यहां हजारों की संख्या में भक्त मां के दर्शन करने पहुंचते हैं. इसी को देखते हुए भक्तों को मंदिर तक पहुंचाने वाली रोपवे सेवा को अस्थाई रूप से 10 दिनों के लिए बंद किया गया है. मंदिर के मैनेजमेंट ने इसके पीछे की वजह भी बताई है।

मां शारदा मंदिर तक पहुंचने के लिए रोपवे भक्तों के लिए बहुत बड़ा माध्यम है। बुजुर्ग व्यक्ति भी रोपवे सेवा से मंदिर तक पहुंच पाते हैं हालांकि कुछ दिनों के लिए मंदिर के मैनेजमेंट की ओर से रोपवे सेवा पूरी तरह से बंद की गई है।

मैनेजमेंट की ओर से बताया गया कि ये फैसला 22 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि मेले को देखते हुए लिया गया है. रोपवे का संचालन करने वाली कंपनी दामोदर रोपवे की ओर से जानकारी दी गई कि इन 10 दिनों के दौरान रोपवे का मेंटेनेंस और सिक्योरिटी चेक किया जाएगा। Maihar Dham Ropway: नवरात्रि से पहले बड़ा ऐलान: मैहर रोपवे 10 दिन रहेगा बंद, जानें कब फिर चलेगी सेवा

Back to top button