Latestआईपीएल 2018छत्तीसगढ़

Maharashtra me Mahayuti Sarkar: Election Result Live Update: रुझानों में महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत; संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है

Maharashtra me Mahayuti Sarkar: Election Result Live Update: रुझानों में महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत; संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है

Maharashtra me Mahayuti Sarkar: Election Result Live Update: रुझानों में महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत; संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह सवा दस बजे तक महाराष्ट्र में भाजपा 116, शिवसेना 56, एनसीपी 35, कांग्रेस 22, शिवसेना यूबीटी 20, एनसीपी एसपी 10 और अन्य सीटों पर 18 आगे चल रहे हैं।

Maharashtra me Mahayuti Sarkar: Election Result Live Update: रुझानों में महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत; संजय राउत बोले- कुछ तो गड़बड़ है

maharashtra election result live: महायुति को बंपर बहुमत

सुबह 10.15 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति गठबंधन को बंपर बहुमत मिला है और गठबंधन 200 सीटों के पार हो गया है। वहीं महा विकास अघाड़ी गठबंधन 68 सीटों पर ही सिमट गया है।

Election Results: महायुति गठबंधन 187 सीटों पर आगे चल रहा है
महाराष्ट्र के सुबह 9.50 बजे तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 187 सीटों पर आगे है। वहीं महा विकास अघाड़ी गठबंधन 87 और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं।

Election Results: मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से सपा के अबु आजमी आगे
हॉट सीट मानखुर्द शिवाजीनगर सीट से सपा के अबु आजमी करीब आठ सौ वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं चौंकाने वाली बात ये है कि दूसरे नंबर पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार अतीक अहमद खान हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक बुरी तरह पिछड़ गए हैं और तीसरे नंबर पर हैं।

maharashtra election result live: चुनाव आयोग के मुताबिक भाजपा ने 50 सीटों पर बनाई बढ़त

चुनाव आयोग के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे तक के शुरुआती रुझानों में भाजपा 50 सीटों पर, शिवसेना शिंदे 27 सीटों पर, एनसीपी 22 सीटों पर, एनसीपी एसपी 14 सीटों पर कांग्रेस 13 सीटों पर शिवसेना यूबीटी 12 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

maharashtra chunav parinam: महाराष्ट्र में रुझानों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बहुमत

सुबह सवा नौ बजे तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 149, महा विकास अघाड़ी गठबंधन 97 सीटों पर और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं।

09:15 AM, 23-NOV-2024
बारामती के रण में भारी पड़ते दिख रहे अजित पवार
बारामती सीट से अजित पवार इस बार चाचा शरद पवार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल अभी तक के रुझानों में अजित पवार छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अजित पवार का बारामती में मुकाबला शरद पवार गुट के नेता और अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार से है।

09:07 AM, 23-NOV-2024
maharashtra election result live: महायुति गठबंधन की बढ़त बरकरार
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा नीत महायुति गठबंधन 97 सीटों पर, कांग्रेस नीत महा विकास अघाड़ी गठबंधन 51 सीटों पर और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं, लेकिन उनकी वोटों का अंतर महज 300 के करीब ही है।

महायुति- 97 सीटों
महा विकास अघाड़ी- 51 सीटों पर
अन्य – 10 सीटों पर आगे
09:03 AM, 23-NOV-2024
चुनाव नतीजें लाइव यहां देखें
चुनाव नतीजों से जुड़े सारे अपडेट यहां देखें-

09:02 AM, 23-NOV-2024
maharashtra election result: चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में क्या है स्थिति?
चुनाव आयोग ने भी शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक महायुति गठबंधन चार सीटों पर, भाजपा एक सीट पर, शिवसेना 2 सीटों पर और एनसीपी एक सीट पर आगे चल रही है।

 

Back to top button