उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

महाकुंभ 2025: UP रोडवेज का मेगा प्लान, 1200 बसें हर 10 मिनट पर चलेंगी!

महाकुंभ 2025: UP रोडवेज का मेगा प्लान, 1200 बसें हर 10 मिनट पर चलेंगी!

महाकुंभ 2025: UP रोडवेज का मेगा प्लान, 1200 बसें हर 10 मिनट पर चलेंगी!। माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को महाकुंभ पहुंचाने के लिए रोडवेज ने बसों की अतिरिक्त व्यवस्था की है. वहीं श्रद्धालुओं की घर वापसी के लिए 1200 अतिरिक्त रोडवेज बसें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए की तैयार की गई हैं. ये बसें हर 10 मिनट पर मिलेंगी. अस्थाई बस स्टेशन से महाकुंभ क्षेत्र के नजदीकी स्थान के लिए 750 शटल बस का बेड़ा तैयार है. हर दो मिनट में ये शटल बस मिलेंगी।

महाकुंभ 2025: UP रोडवेज का मेगा प्लान, 1200 बसें हर 10 मिनट पर चलेंगी!

माघी पूर्णिमा स्नान के बाद श्रद्धालुओं को वापस घर ले जाने के लिए यूपी रोडवेज तैयार है.

प्रयागराज में त्रिवेणी के तट पर लगे आस्था के जन समागम में माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के पहले श्रद्धालुओं और पर्यटकों का जनसैलाब उमड़ रहा है. यूपी रोडवेज ने इन आगंतुकों को वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. अलग से आरक्षित बसों के अलावा कनेक्टिंग सेवा के लिए शटल बसों का एक बेड़ा भी तैयार है.

प्रयागराज महाकुंभ में 11 फरवरी की शाम तक 45 करोड़ लोग त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगा चुके हैं. प्रदेश की योगी सरकार इन्हें सकुशल, सुव्यवस्थित इनके गंतव्य तक पहुंचाने के पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है. यूपी रोडवेज ने अब माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए अपनी कमर कस ली है. उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि महाकुंभ-2025 मेला के मुख्य स्नान पर्वों के सफल संचालन के लिए यात्रियों की संख्या को देखते हुए 1200 अतिरिक्त ग्रामीण बसों की वृद्धि कर, क्षेत्रवार आवंटन किया गया है.

इसके अलावा महाकुंभ के लिए 3,050 बसें पूर्व से ही आवंटित हैं. 3,050 बसों के अतिरिक्त माघी पूर्णिमा एवं आगे के स्नान के लिए 1,200 बसें रिजर्व में रखी गई हैं, जिससे कि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो. महाकुंभ क्षेत्र से चार अस्थाई बस स्टेशन हैं. यहां पहुंच रहे आगंतुकों के लिए हर 10 मिनट में रोडवेज बस मिलेगी

Back to top button