katniमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी कल जिले के दौरे पर

कटनी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी कल जिले के दौरे परआएंगे। जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित शुक्ला ने जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 18 सितम्बर गुरुवार को जिले के दौरे पर आएंगे।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी का कटनी जिले की सीमा पर बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम विलायकला में कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया जाएगा‌। इसके पश्चात कटनी बायपास पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा‌। इसके बाद बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम स्लीमनाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा‌। इसके पश्चात वे बहोरीबंद विधानसभा मुख्यालय में आयोजित रघुनाथ शाह और शंकर शाह के बलिदान समारोह में शामिल होंगे।जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के स्वागत करने की अपील की है‌। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सड़क मार्ग से जबलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Back to top button