katniमध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश अज़ाक्स संघ ने अंबेडकर बाबा साहब की पखवाड़ा जयन्ती समारोह के तहत आज अंबेडकर सेवा मंडल द्वारा किया आयोजन

मध्य प्रदेश अज़ाक्स संघ ने अंबेडकर बाबा साहब की पखवाड़ा जयन्ती समारोह के तहत आज अंबेडकर सेवा मंडल द्वारा किया आयोज

कटनी-मध्य प्रदेश अज़ाक्स संघ जिला शाखा कटनी के जिला महासचिव पूर्णेश उइके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की पखवाड़ा जयन्ती समारोह के तहत आज अंबेडकर सेवा मंडल के द्वारा प्रेमनगर कटनी में जयंती का आयोजन श्री अरविंद सिंह धुर्वे जी के मुख्य अतिथि में किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष सोहन लाल चौधरी, भीम युवा शक्ति संगठन के संस्थापक श्री राहुल भैया चौधरी, पूर्व पार्षद श्री मनोज गुप्ता , रावण भैया, संदीप कुमार रैदास, कुमारी दीक्षा एवं कुमारी दिवायनी रही सर्व प्रथम प्रथम बाबा साहब के छाया चित्र में माल्यार्पण कर कार्यक्रम को प्रारम्भ कर सभी अतिथियों ने बारी बारी से अपने- अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धुर्वे जी अपने विचार रखते हुए कि अनुसूचित जाति के लोगों को बिरसा मुंडा जी समझना होगा अनुसूचित जनजाति समाज के लोगों को बाबा साहेब को समझाना ओबीसी समाज को बिरसा मुंडा एवं बाबा साहब को समझना होगा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति को महात्मा ज्योतिबा फुले को समझना होगा यदि समाज का विकास करना है तो एक दूसरे से जुड़कर रहना होगा एवं सर्व समाज तक बाबा साहब के विचारो को पहुचना होगा आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक घर में “एक बिरसा एक बाबा साहब पैदा करना होगा” कार्यक्रम की अध्यक्षता अंबेडकर मंडल के अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी ने की उपरोक्त कार्यक्रम मे श्री भोला चौधरी, जयंत सिंह कश्यप, रामकृपाल सूर्यवंशी, संतोष सिंह धुर्वे, अनिल सूर्यवंशी, शिवकुमार, अभिषेक बंसल, अंकित कुमार चौधरी, दीपक चौधरी, राम मिलन चौधरी, अमर भारती, कुंजी लाल, लाला प्रसाद, सुभाष सूर्यवंशी अभिषेक चौधरी, वीर बंसल, मनीष, सूरज बंसल, श्याम लाल आदि साथी रहे कार्यक्रम का संचालक संजय सिंह परस्ते ने किया l

Back to top button