मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा महिलाएवं युवा सम्मान समारोह व शपध ग्रहण समारोह संपन्न

मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा द्वारा महिलाएवं युवा सम्मान समारोह व शपध ग्रहण समारोह संपन्
कटनी – मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने कटनी प्रवास अवसर पर मध्य प्रदेश अग्रवाल जिला इकाई, जिला महिला एवं युवा इकाई द्वारा आयेजित सम्मान समारोह, शपध ग्रह समारोह में व्यक्त किये ।
मध्य प्रदेश अग्रवाल महासभा के मुख्य सलाहकार अजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में बताया कि मातृशक्ति महिलाओं की भूमिका अहम है वही अपने बच्चों को संस्कार दे सकती हैं
बेटे को केवल शिक्षित बनाओ, उसके लिए धन इकट्ठा करके उसे अपाहिज मत बनाओ ..
यदि बेटा योग्य और संस्कारी होगा तो वो अपने लिए धन स्वयं कमा लेगा, लेकिन अगर वह आलसी और बुरे चरण वाला होगा तो आपका कमाया हुआ भी नष्ट कर देगा…। वर्तमान में वैवाहिक संबंधो मे आ रही परेशानी और तलाक के बढ़ते मामलों पर अंकुश सिर्फ महिलाओं के प्यासों से लग सकता है ।
मुख्य सलाहका द्वय अजय अग्रवाल सुरेश गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल,प्रदेश महामंत्री श्रीमती सविता अग्रवाल , प्रदेश उपाध्यक्ष मुरली मनोहर अग्रवाल , संरक्षक गिरिराज किशोर पोद्दार ने
श्री अग्रसेन जी महाराज एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी की पूजन आरती दीप प्रज्वलित कर आयोजन का शुभारंभ किया ।
महाराजा अग्रसेन की आरती का गायन जिला महिला इकाई द्वारा किया गया । स्वागत गीत नगर महिला इकाई द्वारा प्रस्तुत किया गया अतिथियों का स्वागत सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, कंछेदी लाल अग्रवाल, मोहन कुमार अग्रवाल, स्वप्निल अग्रवाल, श्याम बिहारी अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, अनूप कुमार अग्रवाल, गोपाल सिंघानिया रमेश अग्रवाल मुरली मनोहर अग्रवाल,स्वामी प्रसाद अग्रवाल,आशीष चंचल हर्षित सुमित अंकित सागर अग्रवाल, विनीत श्रीकांत अमित बजाज द्वारा पुष्प गुचछ और फूल माला से किया गया
महिला इकाई से श्रीमती रेणु रजनी ममता (आधार काप) पुष्पा ममता साधना अलका रीता आदि महिलाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कटनी नगर एवं बिलहरी से आए विनीत जितेंद्र अमर रामेश्वर शशांक लकी श्रीकांत सौरभ एवं अन्य सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण श्री मित्तल जी द्वारा की गई मनोनीत सभी इकाइयों के पदाधिकारी को प्रदेश अध्यक्ष मित्तल द्वारा शपथ दिलाई गई
कैलाश मित्तल का सम्मान शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह सम्मान पत्र द्वारा वैभव सत्यम सागर आदित्य आशीष हर्षित अंकित चंचल सुमित अमित द्वारा किया गया
अजय अग्रवाल जी मुख्य सलाहकार जी का सम्मान अग्रवाल पंचपरिषद के सरपंच पुरुषोत्तम अग्रवाल दुर्गा प्रसाद सुरेश चंद्र अनंत राम नर्मदा प्रसाद शाल स्मृति चिन्ह श्रीफल सम्मान पत्र द्वारा किया गया सुरेश गोयल मुख्य सलाहकार का सम्मान अनूप राजकुमार रोहित स्वप्निल आदित्य द्वारा शाल स्मृति चिन्ह श्रीफल सम्मान पत्र द्वारा किया गया ओमप्रकाश अग्रवाल जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी का सम्मान अजय अग्रवाल अनिरुद्ध मुरली मनोहर सुरेश घनश्याम अमित बजाज द्वारा शाल स्मृति चिन्ह श्रीफल सम्मान पत्र द्वारा किया गया प्रदेश महामंत्री सविता अग्रवाल का सम्मान रेणु पुष्पा ममता रीता रजनी अलका मनीषा रेखा ममता अग्रवाल (आधार काप) शाल स्मृति चिन्ह श्रीफल सम्मान पत्र द्वारा किया गया
गिर्राज किशोर पोद्दार जी का सम्मान मुरली मनोहर अग्रवाल श्रीकांत अजय मोहन अग्रवाल द्वारा किया गया नीरज अग्रवाल को श्रेष्ठ सामाजिक कार्यों और सुंदर निशुल्क फोटोग्राफी के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कु.अनुष्का अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कैलाश मित्तल द्वारा महिला इकाई में रेनू रजनी ममता रीता पुष्पा अलका मनीषा रेखा ममता(आधार काप) जिला इकाई स्वप्निल आदित्य मुरली मनोहर मोहन अनिरुद्ध श्याम बिहारी गोपाल सिंघानिया प्रशांत अग्रवाल
को युवा इकाई वैभव सागर सत्यम मध्य प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश मित्तल जी आभार व्यक्त महिला इकाई से रीता अग्रवाल जी ने व्यक्त किया मंच का सफल संचालन मुरली मनोहर अग्रवाल वैभव अग्रवाल द्वारा किया गयाकार्यक्रम का समापन अल्पाहार से किया गया l