माधवनगर निवासियों को शुक्रवार को पुनः मिली 35.65 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात,नागरिकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रख कराए जा रहे विकास कार्य- महापौर

माधवनगर निवासियों को शुक्रवार को पुनः मिली 35.65 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात,नागरिकों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को दृष्टिगत रख कराए जा रहे विकास कार्य- महापौ
कटनी। माधवनगर क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुक्रवार का दिन खुशी लेकर आया, जब गणेश विसर्जन पर्व पर नगर निगम द्वारा क्षेत्र में 35 लाख 65 हजार रुपए की लागत से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की सौगात महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने हेमू कालाणी वार्ड पार्षद एवं एमआईसी सदस्य सुमन राजू माखीजा एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया ।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान एमआईसी सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू, गोविंद चावला, सुरेंद्र गुप्ता पार्षद उमेन्द्र अहिरवार, श्रीमती वंदना राजकिशोर यादव, शकुंतला सोनी पूर्व पार्षद राजू माखीजा, कमलेश चौधरी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी रही।
इन स्थलों पर होंगे विकास कार्य
हेमू कालाणी वार्ड में जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया है उनमें एम.ई.एस. कालोनी में शोभा दीदी के घर से गंगाराम कटारिया जी के घर तक 12.20 लाख रुपए से सी.सी. रोड निर्माण, जेठानंद गली में 15.49 लाख रुपए से सी.सी. रोड निर्माण सहित विजय जगवानी के घर से विजय राजपूत के घर तक रोड के दोनों तरफ 7.96 लाख रुपए से पेवर ब्लाक फ्लोरिंग का कार्य शामिल है। उल्लेखनीय है कि गुरूवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा माधव नगर के संत कवरराम वार्ड में 37 लाख 47 हजार रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन नागरिकों को सौगात दी थी।
नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए हो रहे विकास कार्य -महापौर
महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम लगातार नागरिकों की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। इन कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी और लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने अपने संबोधन में कहा कि नगर के समुचित विकास के लिए निरंतर सहयोग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से मिल रहा है। आगामी समय मैं नगर में जो भी विकास की कमी है उन्हें भी जल्द ही पूर्ण करने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होनें विकास कार्यों को तय गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।
मिलेगा स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण-क्षेत्रीय पार्षद
क्षेत्रीय पार्षद सुमन माखीजा ने बताया कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से हेमू कालाणी वार्ड के साथ साथ संपूर्ण माधवनगर का स्वरूप और निखरेगा तथा क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छ और सुविधाजनक वातावरण प्राप्त हो सकेगा।
भगवान झूलेलाल का पूजन-अर्चन कर महापौर ने लिया आशीर्वाद
भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा वार्ड स्थित भगवान झूलेलाल के मंदिर में जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनों के साथ श्रद्धा एवं भक्ति भाव से पूजन-अर्चन कर नागरिकों के सुख, समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की। इस दौरान वार्डवासियों द्वारा महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का पुष्प गुच्छ श्रीफल एवं शाल भेंट कर स्वागत किया जाकर उनके उज्ज्वल राजनैतिक भविष्य की कामना करते हुए विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वार्ड विकास में इसी तरह सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
श्रद्धालुओं के साथ गणेश पंडाल में प्रसाद किया ग्रहण
भूमिपूजन करने पहुंची महापौर श्रीमती सूरी द्वारा वार्ड झूलेलाल मंदिर गली में स्थापित भगवान श्री गणेश के दर्शन लाभ प्राप्त कर उनका आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं के साथ प्रसाद भी ग्रहण कर स्थानीय जनों के साथ खुशियां साझा की।
इनकी रही विशेष मौजूदगी
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक सर्व श्री अर्जुन दास तोलानी, किशन चंद्र प्रीतवानी, मनोहर लाल गेलानी, जयरामदास कुकरेजा, संतोष रूपचंदानी, महेश मोहानी, अमित रोहरा, प्रभात गिलानी, कपिल प्रीतवानी, विशाल प्रीतवानी, ध्रुव गेलानी, युवराज माखीजा, सजनदास सचदेवा, दीपक रिजवानी, जीतू वाधवानी, विजय राजपूत, संजय पंजवानी, दीपक मोटवानी, महेंद्र, रोशन सचदेवा, गौतम गिलानी, दीपचंद ठारवानी, किशोर ओचनी, मनोहर लाल राजपूत, साजनदास जी, किशोर भैया, सहित स्थानीय मातृ शक्ति श्रीमती भारती गेलानी, वर्षा ख्यानी, मीनू गेलानी, राजकुमारी प्रीतवानी, रतना लोहनी, नैना लोहनी, कृतिका गेलानी, महिमा गेलानी, सोनी चेलानी, सोनी गंगवानी, स्नेहा प्रीतवानी, माना एवं साक्षी सचदेवा, मुस्कान राजपूत, हर्षा मोटवानी, सोनल सचदेवा, हवा देवी, प्रिया राजपूत सहित उपयंत्री पवन श्रीवास्तव एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों की मौजूदगी रही।