Latest

माधवनगर पुलिस ने पानठेला कारोबारियों को दी नाबालिगो को नशे का सामान न देने की नसीहत, थाना क्षेत्र में चलाया नशा मुक्ति अभियान, स्कूली बच्चों को दिलाई नशे से दूर रहने की शपथ

कटनी(यशभारत.काम। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तहत थाना क्षेत्र के स्कूलों के आसपास मौजूद पान ठेले वालों, टपरे वालों, तंबाकू विक्रेताओं को सख्त लहजे में बच्चों को नशे का सामान न बेचने की हिदायत दी। गौरतलब है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय के द्वारा इस संबंध में प्रदेश भर की पुलिस को अभियान चलाकर लोगों जागरूक करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसी आदेश के तारतम्य में माधवनगर पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में पूर्व में भी अभियान को सफल बनाने के लिए डीएवी एसीसी स्कूल में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें व उनके परिजनों को नशे से दूर रहने की समझाइस दी गई। जागरूकता के साथ सतर्कता बरतते हुए स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई, आज यह भी प्रयास किए गए। थाना क्षेत्र के स्कूलो के आसपास मौजूद ठेले पान टपरों या फिर अन्य दुकानों से बच्चों को नशे का सामान न बेचा जाए, इस बात की नसीहत विक्रेता को दी गई। माधवनगर थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अभियान चला कर जन जागरूकता फैलाने के प्रयास माधवनगर पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं।

Back to top button