
LPG e-KYC Update: रसोई गैस कनेक्शन KYC को लेकर आया बड़ा अपडेट, 31 मार्च तक केवाईसी करा सकते हैं । सतत् चलने वाली प्रक्रिया है और लोग 31 मार्च और उसके बाद भी KYC अपडेट करवा सकते हैं।
प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर लोगों में भ्रम फैला हुआ है। कहा जा रहा है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है लेकिन ऐसा नहीं है। यह सतत् चलने वाली प्रक्रिया है और लोग 31 मार्च और उसके बाद भी KYC अपडेट करवा सकते हैं।
घरेलू गैस कनेक्शन को लेकर लोगों में भ्रम फैला हुआ है। वह यह है कि गैस सिलेंडर में गरीब परिवारों को 500 रुपए की छूट वाली भाजपा की घोषणा और उज्जवला योजना के लिए गैस एजेंसी में KYC अपडेट करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर है। भ्रम के कारण गैस एजेंसियों में भारी भीड़ उमड़ रही है। इस मामले में फूड कंट्रोलर ने स्थिति स्पष्ट की है। सके लिए हड़बड़ी करने की कोई जरूरत नहीं है।