विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा 14 सितंबर को

कटनी(YASHBHARAT.COM)। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास केे साथ मनाई जाएगी। विश्वकर्मा जयंती, जिसे विश्वकर्मा पूजा और विश्वकर्मा दिवस भी कहते हैं हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है। यह दिन हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें सृष्टि का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर माना जाता है। कारीगर, मजदूर, इंजीनियर और व्यावसायिक समुदाय इस दिन अपनी मशीनों, औजारों और कार्यस्थलों की पूजा करते हैं। इसलिए आगामी 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती शहर सहित औघोगिक प्रतिष्ठानों सहित छोटी-छोटी कल पुर्जो वाले प्रतिष्ठानों में भी धूमधाम से मनाई जाएगी। विश्वकर्मा जयंती पर मुख्य कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में पूर्ण कराए जाएंगे। इसके पूर्व श्री विश्वकर्मा कला विकास संघ के तत्वाधान में आगामी 14 सितंबर रविवार को शहर भगवान श्रीविश्वकर्मा जी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा 14 सितंबर रविवार को दोपहर 2 बजे सिविल लाईन से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो क्रमश: गणेश चौक, विश्वकर्मा पार्क, जयदयाल रोड, झंडा बाजार, गांधी द्वार से वापसी सुभाष चौक, कमानिया गेट, हनुमान मंदिर, विश्वकर्मा पार्क से गणेश चौक होते हुऐ विश्वकर्मा मंदिर सिविल लाईन में आकर समाप्त होगी। उक्ताशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से देते हुए श्री विश्वकर्मा कला विकास संघ के उपाध्यक्ष अशोक असोड़िया(विश्वकर्मा) ने सभी समाजिक बन्धुओं से शोभायात्रा व विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रमों में उपस्थिति की अपील की है।