katniमध्यप्रदेश

देश सहित कटनी में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से संपन्न

देश सहित कटनी में भगवान विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से संपन्

कटनी जिनकी कला से सृष्टि का निर्माण हुआ, जिनके हुनर से मशीनों को आकार मिला, हर कला, हर निर्माण और हर शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पूरे देश सहित कटनी जिले में भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
शहर के विभिन्न कारखानों, प्रतिष्ठानों, आयुध निर्माणी, कटनी रेलवे सहित औद्योगिक क्षेत्रों में इस अवसर पर विशेष आयोजन हुए। रेलवे एवं आयुध निर्माणी के विभिन्न अनुभागों में भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा स्थापना कर विधिवत पूजन-अर्चन, हवन तथा प्रसाद वितरण किया गया। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें कर्मचारियों, अधिकारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
पूरे दिन वातावरण धार्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंगा रहा। श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा जी के चरणों में दीप प्रज्वलित कर अपनी श्रद्धा अर्पित की तथा सभी के मंगल, उद्योगों की उन्नति और समाज की प्रगति की कामना की।

Back to top button