Long Hair Lady Smita Shriwas: प्रयागराज की स्मिता का लम्बे बालों के लिये गिनीज बुक में नाम दर्ज

Long Hair Lady Smita Shriwas Acquired Guinness Book Of World Record: प्रयागराज की स्मिता का लम्बे बालों के लिये गिनीज बुक में नाम दर्ज किया । धर्म, आध्यात्म , कला , संस्कृति की विविधता से समृद्ध प्रयागराज की धरती से अपने विश्व के सबसे लम्बे ( जीवित व्यक्ति ) बालों के लिये गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज कराकर रोशन करने वाली अल्लापुर, प्रयागराज निवासी स्मिता श्रीवास्तव रहीं।
आपके विश्व में सबसे लम्बे बाल जिसकी लम्बाई 236.22 सेमी ( 7 फिट 9इंच ) है। 25 वर्षों के निरन्तर अथक् प्रयास से अपने बालों को स्मिता जी ने सँवारा। 2012 में आपको अपने लम्बे बालों के लिये लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज हुआ। स्मिता जी के पति श्री सुदेश श्रीवास्तव जी व्यवसायिक हैं।
आपके बड़े सुपुत्र अथर्व श्रीवास्तव नोएडा से बी टेक कर रहें और छोटे सुपुत्र शाश्वत सेंट जोसेफ कालेज से अपनी पढ़ाई कर रहें हैं। आप अपने बालों का नियमित देखभाल करती हैं और उसके देखभाल में लगभग 3 घंटे प्रतिदिन देती हैं।
विशेष तो यह है कि आपको अपने बालों से ऐसा लगाव है कि आप अपने टूटे बालों को भी सहेज कर रखती हैं। आपने प्राचीन इतिहास मे परास्नातक की शिक्षा प्राप्त की है। श्री मती स्मिता श्रीवास्तव के गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराने पर आपके सभी सम्बन्धियों, मित्रों, रिश्तेदारों और व्यापारी मित्रों ने हर्ष व्यक्त किया और बधाई दी।