FEATUREDLatestराष्ट्रीय

LIVE Bihar Chunav Result: जनसुराज प्रत्याशी का निधन, तेज प्रताप की पार्टी ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष;कैमूर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, समर्थकों ने तीन सिपाहियों का सिर फोड़ा

LIVE Bihar Chunav Result: जनसुराज प्रत्याशी का निधन, तेज प्रताप की पार्टी ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष;कैमूर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, समर्थकों ने तीन सिपाहियों का सिर फोड़ा

LIVE Bihar Chunav Result: जनसुराज प्रत्याशी का निधन, तेज प्रताप की पार्टी ने तेजस्वी पर किया कटाक्ष;कैमूर में मतगणना केंद्र के बाहर बवाल, समर्थकों ने तीन सिपाहियों का सिर फोड़ा। बिहार के अब तक के रुझानों से तस्वीर साफ हो चुकी है। एनडीए के मुकाबले महागठबंधन काफी पीछे है। एनडीए का आंकड़ा 200 पार कर गया है। सम्राट, प्रेम, अनंत, नितिन समेत कई दिग्गज चुनाव जीत चुके हैं। NDA अब शपथ ग्रहण की तैयारी कर रहा है। राघोपुर से तेजस्वी यादव ने जीत हासिल कर ली है। सीएम हाउस में नीतीश कुमार ने जदयू नेताओं के साथ बैठक की। जानिए कहां-क्या हो रहा है…

10:40 PM, 14-NOV-2025कैमूर में रामगढ़ विधानसभा की मतगणना के दौरान मोहनिया स्थित बाजार समिति में माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। आरोप है कि बहुजन समाजवादी पार्टी के समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, जिसके दौरान पथराव भी हुआ और तीन सिपाहियों के सिर फट गए। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसी अफरातफरी के बीच नाराज़ समर्थकों ने नगर आवास एवं विकास कार्यपालक पदाधिकारी की स्कॉर्पियो में आग लगा दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

10:29 PM, 14-NOV-2025
Bihar Chunav Parinam: तरारी विधानसभा से जनसुराज प्रत्याशी का निधन

तरारी विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी चन्द्रशेखर सिंह का दुखद निधन हो गया। पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। 31 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें पहला हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को मतगणना के बीच उनकी तबीयत अचानक फिर बिगड़ गई और दूसरा हार्ट अटैक आने के बाद शाम में उनका देहांत हो गया। उनके निधन से जन सुराज पार्टी और पूरे परिवार में गहरा शोक व्याप्त है। बता दें कि तरारी सीट से भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की है।

09:59 PM, 14-NOV-2025
Bihar Election Result: तेज प्रताप बोले- जयचंदों ने राजद को खोखला किया

तेज प्रताप यादव ने चुनाव परिणामों को जनादेश मानते हुए कहा कि उनकी हार में भी जनता की जीत छिपी है, क्योंकि बिहार ने परिवारवाद नहीं, सुशासन और शिक्षा को चुनने का संदेश दिया है। उन्होंने कांग्रेस और पार्टी के अंदरूनी ‘जयचंदों’ पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हीं वजहों से RJD कमजोर हुई। जयचंदों ने राजद को खोखला कर दिया। उन्होंने कहा कि जनता का प्रेम और विश्वास ही उनकी वास्तविक जीत है। महुआ की जनता से किए वादों को वे विधायक बनें या न बनें, पूरा करने का प्रयास जारी रखेंगे और उनका दरवाज़ा हमेशा जनता के लिए खुला रहेगा। उन्होंने NDA की जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को दिया, साथ ही NDA गठबंधन की एकता को सफलता का मुख्य आधार बताया। अंत में उन्होंने युवाओं, मातृशक्ति और समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे जनता की आवाज़ बनकर और मजबूती से फिर लौटेंगे।

09:32 PM, 14-NOV-2025

Bihar Chunav Parinam: जानिए सुपौल में किस सीट से कौन जीते
सुपौल जिले की सभी पांच विधानसभा सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है, जिसमें जदयू और भाजपा दोनों का शानदार प्रदर्शन रहा। निर्मली सीट पर जदयू के अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने 118904 वोट पाकर राजद के बैद्यनाथ मेहता को 37310 वोटों से हराया। पिपरा में जदयू के रामबिलास कामत ने 107041 वोट हासिल कर सीपीआई (एमएल) के अनिल कुमार को 37776 मतों से मात दी। सुपौल विधानसभा में जदयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने 109085 वोट पाकर कांग्रेस उम्मीदवार मिन्नतुल्लाह रहमानी को 30803 वोटों से पराजित किया। त्रिवेणीगंज आरक्षित सीट पर जदयू की सोनम रानी ने 105262 वोट के साथ राजद के संतोष कुमार पर 5683 मतों की बढ़त से जीत हासिल की। वहीं छातापुर सीट पर भाजपा के नीरज कुमार सिंह बबलू ने 122491 वोट प्राप्त कर राजद के डॉ. बिपिन कुमार सिंह को 16178 वोटों से हराया। कुल मिलाकर सुपौल जिले की सभी पांचों सीटों पर एनडीए ने प्रभावी जीत दर्ज की।

09:05 PM, 14-NOV-2025
Bihar Chunav Parinam: जानिए सीवान जिले में किस सीट से कौन जीते
सीवान जिले की अब तक घोषित सभी छह विधानसभा सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं, जिनमें विभिन्न दलों के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। सीवान विधानसभा सीट से भाजपा के मंगल पांडेय ने 92379 वोट पाकर राजद के अवधबिहारी चौधरी को 9370 वोटों से हराया। जीरादेई में जदयू के भीष्म प्रताप सिंह ने 66287 वोट के साथ मामूली अंतर से माले के अमरजीत कुशवाहा पर 2626 वोटों की बढ़त से जीत हासिल की। दरौली सीट पर लोजपा (रा) के विष्णुदेव पासवान ने 83014 वोट प्राप्त कर माले के सत्यदेव राम को 9573 मतों से पराजित किया। रघुनाथपुर में राजद के ओसामा शहाब ने 87867 वोट पाकर जदयू के विकास कुमार सिंह को 9157 वोटों से हराया। बड़हरिया सीट पर जदयू के इंद्रदेव सिंह ने 93600 वोट हासिल कर राजद के अरुण गुप्ता को 12136 वोटों से मात दी। वहीं दरौंदा विधानसभा में भाजपा के कर्णजीत सिंह उर्फ़ व्यास सिंह ने 87047 वोट पाकर माले के अमरनाथ यादव को 18367 वोटों के बड़े अंतर से पराजित किया।

08:15 PM, 14-NOV-2025
Bihar Election Result: 4 घंटे तक ललन सिंह और संजय झा ने नीतीश कुमार के साथ की मीटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी के बाद मुख्यमंत्री आवास पर जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और संजय झा ने करीब 4 घंटे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की। जीत के बाद आगे की तैयारी, सरकार के गठन समेत कई मुद्दों पर बात हुई। करीब 8:15 बजे ललन सिंह और संजय झा एक साथ अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर सीएम हाउस से बाहर निकले लेकिन दोनों नेताओं ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।

07:56 PM, 14-NOV-2025
Bihar Chunav Parinam: तेजस्वी यादव 14,532 वोटों से जीते
वैशाली जिले में राघोपुर से तेजस्वी यादव ने 14,532 वोटों से जीत दर्ज की। राजापाकर में जेडीयू के महेंद्र राम पहली बार विजयी हुए, जहां पूर्व विधायक प्रतिमा दास के विरोध का लाभ मिलते हुए उन्होंने 48,067 वोटों से जीत हासिल की। महुआ में लोजपा (रामविलास) के संजय सिंह ने 44,997 वोटों से जीत पाई। तेज प्रताप यादव और AIMIM उम्मीदवार के मैदान में होने से राजद के मुकेश रोशन पराजित हो गए। वहीं जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मेहनगर सीट पर 38,558 वोटों से जीत का परचम लहराया।

07:31 PM, 14-NOV-2025
Bihar Election Result: जानिए जीत के बाद मैथिली ठाकुर ने क्या-क्या बातें कहीं
लोकगायिका और नवविजेता विधायक मैथिली ठाकुर ने अपनी जीत को अलीनगर की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि उनका पहला लक्ष्य अलीनगर को आदर्श नगर बनाना और पार्टी के मेनिफेस्टो के अनुसार सभी सुविधाएं बहाल कराना होगा। मैथिली ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात कही और आश्वासन दिया कि रुके हुए विकास कार्य अब तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।

07:26 PM, 14-NOV-2025
Bihar Chunav Parinam: जानिए जीत के बाद सम्राट चौधरी ने क्या कहा
बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनता और कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर जनता के भरोसे का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रचंड जनादेश नारीशक्ति के समर्थन, युवाओं के भरोसे, किसानों की उम्मीदों और बुजुर्गों की संतुष्टि का प्रतीक है। सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न कोई मुद्दा था, न कोई ठोस योजना, इसलिए जनता ने अहंकारी और भ्रष्टाचारी नेतृत्व को पूरी तरह नकार दिया। उन्होंने इसे सुशासन और विकास पर जनता की मुहर बताया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि एनडीए ने लोगों के लिए काम किया है और खासकर महिलाओं ने सुरक्षित माहौल के कारण एनडीए पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि जनता ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि अब बिहार में जंगलराज या माफियाराज की कोई जगह नहीं, राज्य नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।

06:50 PM, 14-NOV-2025
Bihar Chunav Parinam: जानिए किशनगंज जिले की सीटों का हाल
किशनगंज में शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना संपन्न हुई और जिले की चारों विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए। दो सीटों पर AIMIM, एक पर कांग्रेस और एक पर जदयू ने जीत दर्ज की। बहादुरगंज से AIMIM के तौसीफ आलम, ठाकुरगंज से जदयू के गोपाल कुमार अग्रावल, किशनगंज से कांग्रेस के कमरूल होदा और कोचाधामन से AIMIM के सरवर आलम विजयी हुए। जीत के बाद कार्यकर्ताओं ने रंग-गुलाल, पटाखों और डीजे के साथ जश्न मनाया। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक, सीमांचल में AIMIM बड़ा फैक्टर बनकर उभरी है, जिससे महागठबंधन को नुकसान हुआ।

Back to top button