
चड्डी-बनियान गैंग का विरोध जताने विधायकों ने चड्डी–तौलिया पहना, फडणवीस सरकार पर लगाया गुंडाराज को संरक्षण देने का आरोप।
शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा विधायक हॉस्टल की कैंटीन कर्मचारी पर हिंसा के मामले ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। इस पर विरोध जताते हुए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर बनियान और तौलिया पहनकर जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने इसे ‘गुंडा राज’ करार देते हुए सरकार पर ऐसे गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा विधायक हॉस्टल की कैंटीन में कर्मचारी पर हाथ उठाने के मामले में सियासी गर्माहट अपने चरम पर है। इसी सिलसिले में बुधवार को महाराष्ट्र विधान भवन के बाहर विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने बनियान तौलिया प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी विधायकों ने अपनी पोशाक के ऊपर बनियान और तौलिया पहनकर जोर-जोर से नारे लगाए। साथ ही कहा कि राज्य में गुंडा राज चल रहा है। विपक्ष के नेता और राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता अम्बादास दानवे ने कहा कि गायकवाड़ का कैंटीन कर्मचारी पर हमला यह दिखाता है कि सरकार भी ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है।