मनोरंजनEntertainmentFEATUREDLatestराष्ट्रीय

पति से तलाक के बाद Lataa Saberwal का भावुक पोस्ट – ‘सौंदर्य आसान है, गहराई मुश्किल

पति से तलाक के बाद Lataa Saberwal का भावुक पोस्ट – ‘सौंदर्य आसान है, गहराई मुश्किल

पति से तलाक के बाद Lataa Saberwal का भावुक पोस्ट – ‘सौंदर्य आसान है, गहराई मुश्किल।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने हाल ही में अपने पति संजीव सेठ (Sanjeev Seth) से तलाक लिया है. जिसके बाद से ही वो चर्चा में बने हुए हैं. तलाक की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी थी. वहीं, अब तलाक के ऐलान के 4 दिन बाद एक्ट्रेस ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

लता सभरवाल ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि लता सभरवाल (Lataa Saberwal) के इस इंस्टाग्राम क्रिप्टिक पोस्ट ने सभी को हैरान कर दिया है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा – ‘एक सुंदर चेहरा पाना आसान है, लेकिन एक सुंदर दिल पाना नहीं.’ इसके साथ लता ने कैप्शन में लिखा कि दिल ही मायने रखता है ।

लता सभरवाल (Lataa Saberwal) ने 22 जून 2025 को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मैं लता सभरवाल पति संजीव से अलग हो गई हूं. मुझे एक प्यारा बेटा देने के लिए उनका थैंक्स. उनकी आगे की लाइफ के लिए उन्हें बेस्ट विशेज. सभी से रिक्वेस्ट है कि प्राइवेसी का सम्मान करें और इसके बारे में कुछ ना पूछें।

 

Back to top button