Latest

विजयराघवगढ में लाड़ली बालिकाओं को सम्मानित कर मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव, आज के ही दिन प्रदेश सरकार ने शुरू की थी लाड़ली लक्ष्मी योजना 

कटनी। शासन के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास विभाग विजयराघवगढ़ द्वारा 02 मई को लाडली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन जपनद पंचायत सभा ग्रह में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत विजयराघवगढ़ अध्यक्ष श्रीमति वसुधा मनीष मिश्रा, जनपद पंचायत प्रभारी सीईओ पी.एस.बागरी, परियोजना अधिकारी संतोष कुमार अग्रवाल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि वसुधा मिश्र के आग्रह पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में लाडली बालिका कु. स्नेहा बर्मन ग्राम देवरी मझगवा , कु. निहारिका नामदेव वार्ड न 02 विजयराघवगढ़ को बनाया गया। कार्यकम में उपस्थिति सभी जानों द्वारा लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं का सम्मान फूल माला से किया गया। परियोजना अधिकारी संतोष अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के दिन 02 मई 2007 को मध्य प्रदेश सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की थी। जिसमें बालिकाओं को सुदृढ़, शिक्षित बनाने और पढ़ाई के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाने के लिए ये योजना बनाई गई। जिसमें कक्षा 6, 9,11,12 और सही उम्र के शादी करने पर 1 लाख की राशि प्राप्त होगी तथा नई लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 लागू होने पर पात्र लाड़ली बालिका को कम से कम द्विवर्षीय कॉलेज में एडमिशन लेने पर 25000 की राशि भी प्राप्त होगी।इस अवसर पर लाडली बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई, उन्हें सम्मानित किया गया और उन्होंने योजना से प्राप्त लाभ से अपनी उपयोगिता भी बताई, जिससे उन्होंने अपने शिक्षा एवं स्वस्थ में सुधार लाया। कार्यक्रम के अंत में सभी मेहमानों का स्वल्पाहार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन मनोरमा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम संध्या शुक्ला, मीना तिवारी, कलावती गौतम,नंदा बैरागी, श्वेता गोस्वामी, सतेंद्र सोनी, निखिल यादव सम्बंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सामान्य जन की उपस्थिति रही।

Back to top button