Ladli Bahna In Up: बुलडोजर बाबा को भा गई लाडली बहना योजना, अब उत्तरप्रदेश की बहनों को मिल सकता है बड़ा लाभ

Ladli Bahna In Up: बुलडोजर बाबा को भा गई लाडली बहना योजना, अब उत्तरप्रदेश की बहनों को मिल सकता है बड़ा लाभ। एमपी में मामा तो यूपी में बाबा बीजेपी के तारनहार बनें हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना का प्रयोग सफल रहने के बाद अब भाजपा सरकार लोकसभा चुनाव में महिला वोट बैंक को साधने पर पूरा जोर लगाएगी। महिलाओं के लिए कोई बड़ी योजना लाई जा सकती है या मौजूदा योजनाओं के लाभ में वृद्धि की जा सकती है।
महिलाओं ने भाजपा को एकतरफा मतदान किया
एमपी में भाजपा की प्रचंड जीत में शिवराज सिंह सरकार की लाडली बहना योजना का बड़ा योगदान माना जा रहा है। योजना के तहत एमपी की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये दिए जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि मार्च 2023 से लागू हुई इस योजना के कारण ही महिलाओं ने भाजपा को एकतरफा मतदान किया।
अब महिला वोट बैंक को साधने के लिए पूरी ताकत
इस योजना की सफलता के बाद भाजपा सरकार राजस्थान में भी लाडो प्रोत्साहन योजना को लागू करेगी। भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक पार्टी अब महिला वोट बैंक को साधने के लिए पूरी ताकत लगाएगी। पदाधिकारी के मुताबिक महिला सुरक्षा के मुद्दे पर प्रदेश की महिलाएं योगी सरकार के साथ हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा सरकार देने जा रही है।
महिला वोट को साधने के लिए घोषणा
उधर, सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में सरकार महिलाओं के लिए भी ऐसी ही कोई योजना ला सकती है। महिलाओं के लिए संचालित मौजूदा योजनाओं के लाभ में वृद्धि भी की जा सकती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में महिला वोट को साधने के लिए इसकी घोषणा हो सकती है। यही नहीं लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में किसानों को निजी नलकूपों पर मुफ्त बिजली की सौगात भी देकर सरकार किसानों को भी साधेगी।