विद्युतकर्मी के साथ मारपीट महंगी पड़ी सगे भाइयों को, शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड देवगाँव अंतर्गत ग्राम सुमैली में विजली बिल की राशि 42,726 रुपये बकाया होने के कारण राजाराम यादव पिता रमई यादव एवं संतोष यादव पिता रमई यादव का स्थाई कृषि कनेक्शन का बिल भुगतान न करने के कारण तीन माह पूर्व विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था। जिसको दिनांक 24/04/2025 को चैक करने लाईनमैन सलीम खान एवं आउटसोर्स कर्मचारी सुखदेव यादव को विद्युत कार्यालय द्वारा भेजे जाने पर काटी गई विद्युत लाईन को उक्त दोनो उपभोक्ता जो सगे भाई है जिन्होने अपने स्तर पर अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन चालू कर लिया था। जिसकी लाईन पुनः उक्त दोनो विद्युत कर्मचारी काटने लगे जिस पर राजाराम यादव एवं संतोष यादव दोनो ने विद्युत कर्मचारियों के साथ अश्लील गाली गुप्तार कर न केवल मारपीट कि बल्कि उन्हे बांध दिया व पुनः लाईन जोड़ने का दबाव बनाने लगे। लाईन न जोड़ने की दशा में जान से मारने की धमकी देते हुए लाईनमैन की मोटर साइकिल पंचर कर दिए। तब लाईनमैन ने डर के कारण पुनः विद्युत कनेक्शन जोड़कर अपनी जान बचाई । उक्त घटना की सूचना लाईनमैन द्वारा अपने वरिष्ट अधिकारी कनिष्ठ अभियंता विद्युत विभाग देवगाँव को दिये जाने पर दिनांक 25/04/2025 को थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जिस पर सुसंगत धाराओं के तहत शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने, सदोष परिरोध कारित करने व जान से मारने की धमकी देने का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिनके निर्देश पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में विधिवत अनुसंधान पश्चात आज दिनांक 27/04/2025 को दोनों आरोपी राजाराम यादव पिता रमई यादव एवं संतोष यादव पिता रमई यादव निवासी ग्राम मूरपार देवगाँव थाना रीठी जिला कटनी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर विधिसंगत कार्यवाही की जा रही है ।
सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में की गई। जिसमें सहायक उप निरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक केशव मिश्रा एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।