अजब गजबराष्ट्रीय

Kobra Ajgar: जब कोर्ट में मि‍ला अजगर, न्यायालय की फाइलों के बीच अजगर देख मचा हड़कंप

Kobra Ajgar: जब कोर्ट में मि‍ला अजगर, न्यायालय की फाइलों के बीच अजगर देख मचा हड़कंपए नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित जिला न्यायालय में फास्ट ट्रैक कोर्ट जूनियर डिविजन प्रथम की अदालत में शुक्रवार को फाइलों के बीच अजगर मिलने से हड़कंप मच गया। न्यायालय कर्मियों ने किसी तरह पकड़ कर बाल्टी में डालकर उसे बाहर लाए। इधर अजगर मिलने की सूचना पर अधिवक्ताओं की भीड़ लग गई। साथ ur न्यायालय द्वारा इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है।

ajagar

सुबह अधिवक्ता और वादी जनपद न्यायालय पहुंच चुके थे। विभिन्न न्यायालयों में तारीखों को देखने के लिए वादियों की भीड़ लगी हुई थी। इधर फास्ट ट्रैक कोर्ट जूनियर डिविजन प्रथम की अदालत में मुकदमों की सुनवाई शुरू होने वाली थी। पीठासीन अधिकारी बैठने वाले थे। इधर कर्मियों द्वारा एक-एक करके फाइलों को निकाला जा रहा था।

इसी दौरान फाइलों के गट्ठर के बीच अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां अधिवक्ताओं और न्यायालय कर्मियों की भीड़ लग गई। सावधानी पूर्वक न्यायालय कर्मियों ने अजगर को डंडे के सहारे उठाकर बाल्टी में डाला और उसे न्यायालय परिषद से बाहर निकाल कर वन विभाग को सूचना दे दी है।

Back to top button