शहर मे लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर किसान मोर्चा ने जतायी चिंता एसपी सीएसपी को दिया ज्ञापन

शहर मे लगातार बढ़ रहे अपराध को लेकर किसान मोर्चा ने जतायी चिंता एसपी सीएसपी को दिया ज्ञाप
कटनी-लगातार बढ़ते अपराधों, चाकूबाजी की वारदातों और नशे के कारोबार को लेकर आमजन में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। हालातों से चिंतित होकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की जिला मंत्री इन्द्रा मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से अपराधी तत्वों के हौसले बुलंद हैं। शहर के बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, सब्जी मंडी और बरगवां क्षेत्र में चाकूबाजी तथा नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इससे आमजन, विशेषकर छात्र-छात्राओं व युवाओं में भय का वातावरण निर्मित हो रहा है।
भाजपा नेता ने मांग की है कि धारदार हथियारों और नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगाई जाए। नशे के कारोबारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई हो ,भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों, स्कूल-कॉलेजों व बाजारों के आसपास पुलिस गश्त बढ़ाई जाए ,युवाओं को नशे से मुक्त करने और अपराध से बचाने हेतु जनजागृति अभियान चलाया जाए।
भाजपा किसान मोर्चा ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो कानून-व्यवस्था की स्थिति और अधिक बिगड़ सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि पुलिस की सख्ती से शहर में शांति व सुरक्षा स्थापित होगी।