Breaking
13 Oct 2024, Sun

किंग कोबरा और पिटबुल की लड़ाई, कुत्ते ने सांफ से बचाई बच्चों की जान; वीडियो वायरल

pitbull kills cobra

pitbull kills cobraकिंग कोबरा और पिटबुल की लड़ाई, कुत्ते ने सांफ से बचाई बच्चों की जान; वीडियो वायरल हो गया। उत्तर प्रदेश के झांसी से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पिटबुल और किंग कोबरा के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि गार्डन में बच्चे खेल रहे थे, तभी वहां सांप आ गया। जिसके बाद कुत्ता बच्चों की जान बचाने के लिए पट्टा तोड़कर कोबरा पर टूट पड़ा. इसके बाद जो हुआ, वो आप खुद देख लीजिए।

पिटबुल को दुनिया का सबसे खूंखार कुत्ता भी कहते हैं, लेकिन इसी डॉगी ने किंग कोबरा जैसे एक जहरीले सांप से लड़कर अपने मालिक के बच्चों की जान बचाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. किंग कोबरा एक बेहद खतरनाक और विषैला सांप होता है, लेकिन वीडियो में पिटबुल ने बच्चों को बचाने के लिए जिस तरह बिना किसी डर के सांप का सामना किया, उसे देखकर लोग पिटबुल के अद्वितीय सुरक्षात्मक स्वभाव के बारे में फिर से सोचने पर मजबूर हो गए हैं. इस तरह के पल हमें यह दिखाते हैं कि जानवरों में भी प्रेम और साहस की भावना होती है, खासकर जब बात परिवार की सुरक्षा की आती है.

इसे भी पढ़ें-  भव्य दुर्गा पंडालों में हुई शक्ति स्वरूपा मां जगत जननी की स्थापना आज से माता के दर्शनार्थ उमड़ेगा जनसैलाब, रतजगा करेंगी शहर की सड़के

वायरल हो रहा ये वीडियो उत्तर प्रदेश के झांसी का है, जहां श्रीगणेश कॉलोनी में एक घर के गार्डन में किंग कोबरा और पिटबुल के बीच खतरनाक लड़ाई हो रही है. बताया जा रहा है कि गार्डन में कुछ बच्चे खेल रहे थे, तभी एक किंग कोबरा को अपनी ओर आते देख बच्चे डर गए. लेकिन जैसे ही सांप पर पालतू पिटबुल की नजर पड़ी, उसने फौरन खुद का पट्टा तोड़ा और बच्चों की जान बचाने के लिए खतरनाक किंग कोबरा पर टूट पड़ा. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर इंटरनेट की जनता उसे हीरो बताकर जमकर तारीफ कर रही है. महज 18 सेकंड में पिटबुल कोबरा का काम तमाम कर देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि कुत्ता सांप को पटक-पटककर उसकी जान ले लेता है।

यहां देखें वीडियो, जब पिटबुल ने कोबरा से लड़कर बचाई बच्चों की जान

वैसे, दिल्ली हाईकोर्ट के एक आदेश के मुताबिक, पिटबुल कुत्ते को पालतू के रूप में रखने के अनुमति नहीं है. सोशल साइट एक्स हैंडल @vishal_rajput01 से इस वीडियो को शेयर कर यूजर ने लिखा, पिटबुल ने सांप को मुंह में दबाया और पटक-पटककर उसकी जान ले ली. 18 सेकंड की ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग पिटबुल की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं.

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि