Katni Result मुड़वारा सीट पर भी नहीं लगा कांटा, संदीप जायसवाल तीसरी बार जीते

Katni Result कटनी जिले की महत्वपूर्ण तथा शहरी क्षेत्र या कहें जिला मुख्यालय वाली मुड़वारा सीट पर एक बार फिर कमल खिल गया है। भाजपा के संदीप जायसवाल ने लगातार तीसरी बार मुड़वारा से जीत हासिल कर नया कीर्तिमान बनाया है।
बेहद कांटे की टक्कर कही जा रही इस सीट पर संदीप जायसवाल ने करीब 25 हजार वोटों से जीत हासिल की। कटनी शहरी क्षेत्र की यह सीट भी भाजपा की बागी ज्योति दीक्षित और संतोष शुक्ला के निर्दलीय खड़े होने से मुकाबले में फंसी नजर आ रही थी पर मतदाताओं ने भाजपा पर विश्वास जताते हुए यह बड़े अंतर से कांग्रेस को पराजित किया। संदीप जायसवाल को 89061
मिथलेश जैन को 64105 मत मिले। लिहाजा भाजपा ने 24956 मतों से सीट जीत ली।
हरदा में कमल पटेल की हार के बाद हुआ विवाद, पुलिस ने भांजी लाठी
हरदा में भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल के बहुत ही कम अंतर से हारने के बाद सड़क पर विवाद की स्थिति बन गई थी, इसे रोकने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया।
विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस के रामनिवास रावत 18 हजार से अधिक से जीते
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार रामनिवास रावत 18 हजार 59 मतों से जीत गए। उन्होंने भाजपा के बाबूलाल मेवरा को हराया।