katniLatestमध्यप्रदेश

katni railway station में अचानक गोंदिया एक्सप्रेस के रूट बदलने की खबर से गुस्साए यात्रियों ने मचाया हंगामा, निर्धारित रुट से ही रवाना

katni railway station कटनी रेलवे स्टेशन में आज उस वक्त हंगामा हो गया ज़ह गोंदिया एक्सप्रेस के यात्रियों को ट्रेन के रूट डायवर्ट के बारे में जानकारी लगी। दरअसल रेल्वे स्टेशन पर 15232 बरौनी से गोंदिया जाने वाली गाड़ी का रूट डायवर्ट किया गया था जिसे जबलपुर नैनपुर होते हुए गोंदिया जाना था। इसी खबर के बाद यत्रियों द्वारा हंगामा किया गया और ट्रेन को निर्धारित रूट से भेजे जाने की मांग की गई। यात्रियों की मांग पर यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन को निर्धारित मार्ग उमरिया शहडोल बिलासपुर रायपुर होते रवाना किया गया।

wp 1700893788056

wp 1700893780511

 

Back to top button