FEATUREDkatniराष्ट्रीय

Katni New Year Welcome Photos: जश्न के साथ हुई नए साल 2024 की शुरुआत, स्वागत में जमकर झूमे कटनी के लोग, तस्वीरों में जश्न

जश्न के साथ हुई नए साल 2024 की शुरुआत, स्वागत में कटनी के लोग जमकर झूमे। कटनी-नव वर्ष पर आज पर्यवरण संधारण समिति एवं जाग्रति संस्था द्वारा जागृति पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया पार्क में हजारों लोगों ने जमकर जश्न मनाया इस दौरान पार्क में ही पिकनिक केक काटा झूले घुड़सवारी का भी मनोहर दृश्य देखने को मिला।

IMG 20240101 WA0030 IMG 20240101 WA0024 IMG 20240101 WA0025

Katni

कार्यक्रम में रंगा रंग जागृति मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें गायक किशोर कुमार फेम-प्रसून श्रीवस्तव जबलपुर सरगम जबलपुर द्वारा गानों की शानदार प्रस्तुति दी गयी जिसमे लोगो जमकर झूमते नजर आये।

IMG 20240101 WA0033

IMG 20240101 WA0032IMG 20240101 WA0034

Back to top button