katniLatestमध्यप्रदेश

katni Murder दो पक्षों में मारपीट, सिर पर लाठी लगने से युवक की मौत, विगढ़ के हरैया की वारदात

katni murder कटनी के विजयराघवगढ़ थानांतर्गत ग्राम हरैया में कल दो पक्षों में विवाद के बाद मारपीट की घटना में एक युवक की मौत हो गई। आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने 26 वर्षीय युवक के सिर में लाठी से प्रहार किया जिसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इलाज के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम आनंद पिता पत्तिलोधी उम्र 26 वर्ष है।

पुलिस एवं सूत्रों के अनुसार गांव में दो पक्षों के लोगों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। कल इसी विवाद के बाद आनंद तथा दूसरे पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने किसी पांडे परिवार को इसका जिम्मेदार ठहराया है हालांकि अभी आरोपियों के नाम सामने नहीं आये जिसका जल्द खुलासा पुलिस करेगी। घटना के बाद गांव में तनाव है।

Back to top button