#MP Vidhansabha ElectionskatniLatestमध्यप्रदेश

Katni Election Update पुलिस ने अंदरुनी इलाकों में पहुंचकर किया लोगों को जागरूक

Katni Election Update थाना रंगनाथनगर कटनी क्षेत्र में पुलिस एवं प्र प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा स्थानीय लोगों को जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय अभिजीत कुमा रंजन अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के निर्देशन में शांतिपूर्णतथा निष्कपक्ष निर्वाचन कराने केलिए लोगों को शहर की अंदरूनी बस्तियों में पहुंचकर पुलिस नगर निगम के अधिकारियों ने व्यवस्था देखीं साथ ही लोगों को सचेत किया।

wp 1697129376515

आपको बता दें कि तारतम्य में पुलिस कप्तान ने क्राईम मिटिंग लेकर जिले के समस्त अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया था जिसके परिपालन में आज नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्रीमति ख्याति मिश्रा, एसडीएम राकेश चौरसिया, तहसीलदार एस. बी. सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली आशीष शर्मा, थाना प् प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव एवं स्टाफ के द्वारा पाठक वार्ड, मदन मोहन चौबे वार्ड एवं कावसजी वा र्ड में भ्रमण किया गया, मतदाताओं को मतदान करने जागरुक किया गया, स्थानीय लोगों से मतदान के दौरान एवं उससे पूर्व आने वाली समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई।

wp 1697129387366

Back to top button