katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Crime चोरी छिपे कर रहे थे गांजे की खेती पुलिस ने पकड़ा

चोरी छिपे कर रहे थे गांजे की खेती पुलिस ने पकड़ा

Katni Crime पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं  अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में बरही पुलिस के व्दारा खेत मैं अवैध रूप से हरे गांजे की खेती करने वाले के विरुद्ध बरही पुलिस की सख्त कार्यवाही हुई है।

पुलिस अधीक्षक कटनी के व्दारा सभी थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य मैं थाना बरही पुलिस द्वारा कल 16 जून को ग्राम बरनमहगवा मे मुखबिर की सूचना परआरोपी शीतल प्रसाद तिवारी पिता स्व रामप्रसाद तिवारी उम्र 63 वर्ष निवासी ग्राम बरन महगवा उमडार नदी के किनारे खेत मे हरे गांजे की पौधे लगाए हुए मिला जो अवैध रूप से गांजे की खेती करते हुए पाए जाने पर हरे गांजे के पौधे वजन करीब 4kg200gm कीमती करीब 42000/ रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायलय पेश कर जेल भेजा गया। इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शैलेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी उप निरी केके पटेल उप निरी. विनोद कांत सिंह , उप निरी शैलेंद्र सिंह सेंगर , आर विवेक श्रीवास्तव आर अंकित बडगईया आर अशीस पटेल ,वाहन चालक संजय पांडे, की मुख्य भूमिका रही।

Back to top button