Latestमध्यप्रदेश

Katni Crime Breaking ओव्हर ब्रिज के नीचे घायल अवस्था मे मिले युवक राहुल की मौत

Katni Crime Breaking ओव्हर ब्रिज के नीचे घायल अवस्था मे मिले युवक राहुल की मौत हो गई। बीते दिन राहुल चौधरी को शनि मंदिर के पास अज्ञात बदमाशों ने अधमरा कर छोड़ दिया था। इस घटना के बाद आरोपी अभी तक पकड़े नहीं गए जिससे क्षेत्र में आक्रोश है। 

wp 17032305824247478642403423770201 1

बता दें कि कोतवाली थाना क्षेत्र के खिरहनी चौकी अंतर्गत गत रात्रि शनि मंदिर के पास खिरहनी फाटक निवासी राहुल चौधरी 30 वर्ष को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। घायल युवक रात भर रोड किनारे पड़ा हुआ था परिजनों के तलाशने पर वह शनि मंदिर के पास मिला जिससे उसको उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती करा कर कोतवाली पुलिस को सूचित किया घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मामला कायम कर अज्ञात हमलावरों की तलाशी शुरू कर दी थी आज युवक की मौत हो गई।

युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कटनी से मेडिकल हॉस्पिटल जबलपुर रेफर कर दिया गया था जहाँ उसकी इलाज दौरान मौत हो गयी जिसका पोस्टमार्टम जबलपुर में ही किया जा रहा है युवक के परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों की तलाशी न करने का आरोप लगाया और भारी आक्रोशित हुए अब पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी करेगी।

Back to top button