katniLatestमध्यप्रदेश

katni crime दो पहिया सवार बदमाशों ने वृद्ध को बातों में उलझाया और जेब में रखे हजारों रुपए उड़ा दिए

katni crime दो पहिया सवार बदमाशों ने वृद्ध को बातों में उलझाया और जेब में रखे हजारों रुपए उड़ा दिए। पीडि़त वृद्ध शिकायत लेकर माधवनगर थाने पहुंचा तो पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने स्थित सुधारान्यास कॉलोनी में ग्राम भरदा निवासी हजारी लाल पांडेय निवास करते हैं। वे प्रतिदिन की तरह गांव से खेती किसानी का काम देखकर बस से लौटे। कलेक्ट्रेट के सामने बस से उतरकर तीन दिन पहले पैदल घर जा रहे थे।

जैसे ही वृद्ध जगदीश पटेल की होटल के समीप पहुंचे, तभी दो बदमाश दो पहिया वाहन में सवार होकर पहुंचे। वृद्ध से कहा कि वे घर गए थे। गुड्डा और छोटू घर पर नहीं हैं। शादी का कार्ड देने आए हैं, शादी में जरूरी आना।

वृद्ध के साथ में बदमाश काफी देर तक गले मिलता रहा। कभी पैर पकड़ रहा था तो कभी जेब में हाथ डाल रहा था। इसी दौरान उसने झांसा देकर जेब से रुपए निकाल लिए। इसके बाद वृद्ध को छोड़ दिया। वृद्ध ने घर में जाकर पूछा कि कोई कार्ड दे गया है क्या, तो पता चला कि कोई नहीं आया। इस दौरान पुत्र ने पिता से रुपए मांगे तो पिता ने कहा कि जेब निकाल लो। इससे पता चला कि रुपए गायब हो गए हैं।

Back to top button