Latest

करणी सेना की बैटक में बनी जनक्रांति न्याय जनसभा को सफल बनाने की रणनीति

कटनी(YASHBHARAT.COM)। 20 नवंबर को होने वाले जनक्रांति न्याय जनसभा में करणी सेना प्रमुख ठाकुर जीवन सिंह शेरपुर कटनी आएंगे। ठाकुर जीवन सिंह शेरपर 21 सूत्रीय मांग पत्रक लेकर सर्वसमाज के बीच जनसभा पत्रक का विवरण रखेंगे। 20 नवंबर सुबह 11 बजे मेमोरियल स्कूल से वाहन रैली शुरू कर घंटाघर में जनसभा की जाएगी। इस कार्यक्रम को लेकर जिले में हुई जिला स्तर की बैठक में क्षत्रिय समाज के वरिष्ठजनों ने एवं सर्वसमाज के शहरवासियों ने अपनी-अपनी सलाह मशविरा दी। करणी सेना जिला अध्यक्ष गनेश सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम की वाहन रैली रूट और जनसभा की रूप रेखा के विषय में विस्तार में चर्चां की गई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए करणी सैनिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में राजेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, दिग्विजय सिंह, निशांत सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह, शुभम सिंह, शिवेंद्र सिंह, ध्रुव प्रताप सिंह, अंबर सिंह, जानू सिंह, सत्यम सिंह, शिवम सिंह, संदीप सिंह, रोहित सिंह आदि करणी सैनिकों की उपस्थात रही।

Back to top button