
कंगना रनौत का रेस्टोरेंट: द माउंटेन स्टोरी, जहां मिलता है पहाड़ी स्वाद और विदेशी फ्लेवर। एक्टिंग, डायरेक्शन, फिल्म मेकिंग और पॉलीटिक्स में हाथ आजमाने के बाद अब कंगना रनौत (Kangana Ranaut Restaurant) बिजनेस में भी हाथ आजमाने जा रही हैं।
कंगना रनौत का रेस्टोरेंट: द माउंटेन स्टोरी, जहां मिलता है पहाड़ी स्वाद और विदेशी फ्लेवर
उन्होंने मनाली में The Mountain Story नाम से कैफे खोला है. यह कैफे वैलेंटाइन्स डे यानि 14 फरवरी से सभी के लिए खुल जाएगा. लेकिन इस रेस्टोरेंट का मेन्यू क्या होगा? बतौर कंगना उनके रेस्टोरेंट में हिमाचली डिश के साथ-साथ इंटरनेशनल जायका भी खाने को मिलेगा. यानि लोकल से लेकर इंटरनेशनल तक, कई तरह की डिश कंगना के रेस्टोरेंट में खाने को मिलेंगी।
कंगना ने ओपनिंग से पहले रेस्टोरेंट का वीडियो शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि जो प्लेट कंगना बुजुर्ग कपल को सर्व कर रही हैं, उसमें लोकल डिश रखी गई हैं. जैसे मंडी की फेमस धाम सेपू-बड़ी, कद्दू का खट्टा और कांगड़ी धाम का मदरा भी इसमें परोसा गया है. यही नहीं, सिड्डू, जोकि कुल्लू की फेमस डिश है, वो भी इसमें परोसी जा सकती है. कंगना ने कहा था कि वो इंटरनेशल क्विजिन भी अपने रेस्टोरेंट के मेन्यू में शामिल करेंगी. जैसे की इटैलियन पिज्जा और पास्ता भी हमें यहां खाने को मिल सकता है।
हालांकि, ऑफिशियली अभी इसका मेन्यू सामने नहीं आया है. कंगना ने अपने कैफे खुलने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एक राउंड टेबल इंटरव्यू में हैं और दीपिका पादुकोण भी वहां मौजूद हैं।
कंगना वीडियो में कहती हैं, ‘मैं एक ऐसा रेस्टोरेंट खोलना चाहती हूं जहां पूरी दुनिया भर के क्विजिन (व्यंजन) हों. मैंने काफी क्विजिन ट्राई की हैं, मैं चाहती हूं कि उसमें कुछ यूनिक रेसिपी भी हों’. इस पर दीपिका कहती हैं, ‘अगर वे रेस्टोरेंट खोलेंगी तो मैं उसकी पहली क्लाइंट बनना पसंद करुंगी’. इस बात पर सब हंसते हैं, इंटरव्यू में कंगना, दीपिका के अलावा विद्या बालन और निमरत कौर भी हैं।
वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन लिखा, ‘अगर बातों को सही करने का कोई चेहरा होता तो वो मैं हूं और दीपिका पादुकोण आपने वादा किया था कि आप मेरी पहली कस्टमर बनेंगी’।
वैलेंटाइन डे पर खुलेगा कैफे
कंगना के इस कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ है जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. इसे लोगों ने काफी पंसद बी किया. एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘मेरा बचपन का सपना पूरा हो गया, हिमालय की गोद में मेरा नया कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’, ये एक लव स्टोरी है. ‘द माउंटेन स्टोरी’ 14 फरवरी को खुलने जा रहा है. एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हिमालय से मुझे प्यार है, नदियां और जंगल में मेरा दिल बसता है, और सितारे मेरे सपने हैं’.