शिक्षक हितैषी समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त बैठक का आयोजन शिक्षा अधिकारी दिया माँग पत्र

शिक्षक हितैषी समस्याओं के समाधान हेतु संयुक्त बैठक का आयोजन शिक्षा अधिकारी दिया माँग पात्
कटनी-जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार आज जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मध्य प्रदेश शिक्षक सहित संयुक्त मोर्चा एवं जिले के सभी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ शिक्षक हितैषी समस्याओं के समाधान संबंधित संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया किंतु आज की बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला जिला परियोजना समन्वय के अलावा अन्य किसी भी विकासखंड से विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित नहीं हुये उनके स्थान पर प्रतिनिधियों ने बिना किसी पूर्व तैयारी की चर्चा में भाग लिया बैठक में मध्य प्रदेश शिक्षक संघ अपने एजेंडे के साथ संघ के संगठन मंत्री और जिला सचिव उपस्थित हुए शिक्षको की समस्याओं पर चर्चा उपरांत समस्याओं को निराकरण जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिशीघ्र किए जाने का आश्वाशन दिया गया बैठक की बिंदु निम्नानुसार बिंदुवार चर्चा करते हुए
पुराने शिक्षक संवर्ग की लगभग डेढ़ वर्ष से लंबित क्रमन्नति आदेश शीघ्र जारी किए जाने।
नवीन शिक्षक संवर्ग की क्रमोन्नति के प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति आदेशानुसार शीघ्र निर्धारित वेतनमान का कोर्ष एवं लेखा से अभिप्रमाणित कराकर वेतन एवं एरियर का भुगतान किये जाने ।
गुरुजी से प्राथमिक शिक्षक बने शिक्षकों को जारी आदेशो की त्रुटि पूर्ण तिथि में अभिलंब सुधार कर संशोधित आदेश जारी किए जाने
सेवानिवृत्ति शिक्षकों के विगत 3 वर्ष से लंबित अर्जित अवकाश का भुगतान अभिलंब किया जाने।
ग्रीष्मावकाश में कार्य करने के एवज में शिक्षकों को अर्जित अवकाश प्रदान करने हेतु सेवा पुस्तिका में प्रविष्टि हेतु संकुलवार शिवरों का आयोजन किया जाने संबंधी ।
समस्त प्रकार के लंबित एरियर जैसे क्रमोन्नति DA प्रथम नियुक्ति दिनांक से वेतन निर्धारण आदि का भुगतान अति शीघ्र किये जाने
सेवानिवृत शिक्षकों को बीमा GPF आदि स्वायतों का भुगतान एक माह के अंदर किया जाने ।
शाला प्रभारी के पद पर कार्य करने वाले कनिष्ठ शिक्षकों को उच्च पद का दोहरा कार्य भत्ता प्रदान करने हेतु संकुलों एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाने विषयक ।
नवीन भर्ती अनुकम्पा नियुक्ति 2021 में संविदा शिक्षकों जिनका संविलियन प्रस्ताव महा फरवरी में जमा हो चुका है उनका संविलियन कर वेतन निर्धारण अनुसार पूर्ण वेतन भुगतान की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराई जाने का आश्वासन ।
स्थानांतरित शिक्षकों द्वारा प्रभार ग्रहण न करने के बाद भी पद भरा हुआ दिख रहा है जिसमें अतिथि शिक्षक की भर्ती रिक्त पद के विरुद्ध नहीं हो पा रही है आवश्यक सुधार हेतु उचित कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी । उक्त बैठक में शिव कुमार सोलंकी एवम मनीष दीक्षित जिला सचिव मध्यप्रदेश शिक्षक संघ, प्रशांत चनपुरिया राज्य कर्मचारी संघ, नवनीत चतुर्वेदी मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस, जयप्रकाश हल्दकार राज्य शिक्षक संघ, रमाशंकर तिवारी,संजय मिश्रा(आजाद अध्यापक संघ) ,ब्रजेश मिश्रा,शैलेन्द्र सिंह बघेल,अखिलेश पांडे,शासकीय शिक्षक संगठन से देवेंद्र तिवारी, रजनीश तिवारी,अरुण सिंह परिहार एवम राकेश रंजन परौहा उपस्थित थे ।