FEATUREDGadgetsLatestTechnology

Jio Happy New Year offer नये साल में जियो दे रहा 2999 का शानदार प्लान बस एक बार रिचार्ज फिर अगले साल

Jio Happy New Year offer. 2999 : नये साल के अवसर पर रिलायंस जियो दे रहा है अपने यूजर्स को न्यू ईयर गिफ्ट. जियो नये साल पर अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए खास तोहफा लेकर आयी है. इसके तहत कंपनी ने अपने ग्राहकों को 24 दिनों तक डेटा-कॉलिंग फ्री देने का ऐलान किया है. आपको बता दें कि यह खास ऑफर जियो के 2999 रुपये वाले लॉन्ग-टर्म प्लान के साथ मिलेगा. ऐसे में अगर आप भी जियो का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चुनते हैं, तो आपको भी फ्री डेटा-कॉलिंग के एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलेंगे.

wp 17040530690314930981749114577956

Jio New Year Offer

अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के साथ लोगों के बीच अपनी अलग जगह बना चुकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो हर साल अपने यूजर्स को इस तरह के ऑफर्स से मुनाफा कराती आ रही है. इसी के तहत इस साल जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में आपको ये सारे बेनिफिट्स मिलेंगे. आइए जानते हैं कि जियो के इस न्यू ईयर ऑफर (Jio New Year Offer) के तहत आपको क्या-क्या फायदे मिलने वाले हैं.

24 दिनों तक फ्री डेटा, फ्री कॉलिंग

जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ डेटा-कॉलिंग मिलती है. अब नये न्यू ईयर प्लान के तहत, यूजर्स को इसमें 24 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी. 24 दिनों तक आपको ज्यादा डेटा औरव कॉलिंग का फायदा मिलेगा. इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स पहले जैसे ही रहेंगे. इसके साथ ही आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का
फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा.

जियो का लॉन्ग टर्म प्लान कितना फायदेमंद ?

रिलायंस जियो ने अपने 2,999 रुपये की कीमत वाले लॉन्ग टर्म प्लान के साथ अपने यूजर्स को अतिरिक्त लाभ देने की पेशकश की है. अगर आप भी रिलायंस जियो यूजर हैं और लंबी वैलिडिटी वाला प्लान चुन रहे हैं, तो जियो का यह प्लान (Jio 2999 प्लान बेनिफिट्स) आपके लिए अच्छी डील साबित हो सकता है.

2,999 रुपये वाले प्लान के फायदे क्या हैं?

रिलायंस जियो ने हर साल की तरह इस साल भी अपने यूजर्स को अतिरिक्त फायदे देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं जियो के न्यू ईयर ऑफर के तहत जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान लेने वाले यूजर को क्या फायदे मिलेंगे-

Jio ऑफर में क्या फायदा मिलेगा ?

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान (Jio 2999 प्लान) 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. जियो के न्यू ईयर ऑफर के तहत, 2,999 रुपये का प्लान खरीदने वाले यूजर्स को अब 24 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिलेगी. मतलब यह हुआ कि Jio यूजर्स को 2,999 रुपये के प्लान पर 24 दिनों के लिए फ्री मिलेंगे।

Back to top button