धर्मkatniLatestमध्यप्रदेश

janmashtami 2024 कटनी में श्रद्धा, उत्साह उल्लास से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, छपरवाह में गूंजा जय कन्हैया लाल की..

janmashtami 2024 कटनी में श्रद्धा, उत्साह उल्लास से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, देखें फोटो

janmashtami 2024 कटनी में आज सोमवार को जन्माष्टमी पर पूरे शहर में उत्साह का माहौल था। परंपरागत रूप से इस साल भी प्रसिद्ध सत्यनारायण मंदिर, सिल्वर टॉकीज समीप स्थित गोविंद देवजी मंदिर, लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मीनारायण ट्रस्ट मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी अवसर था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का।

शहर सहित जिले भर में धूमधाम से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

मंदिरों में अष्टमी तिथि पर सोमवार को रात ठीक 12 बजे ककड़ी की बौल काटकर भगवान बांकेबिहारी का प्राकट्योत्सव मनाया गया।

भगवानका जन्म होते ही श्रद्धालु खुशी झूम उठे। कटनी के सत्यनारायण मंदिर में लगे मेले का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। मंदिरों में आकर्षक रूप से बनाई गईं रंगोली और भगवान श्रीकृष्ण-राधा और गोपियों की जीवंत झांकियों ने दर्शनार्थियों को मुग्ध किया।

इसके अलावा शहर के प्रमुख शक्तिपीठ जालपा मंदिर, दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, मधई मंदिर, शेर चौक स्थित साईं मंदिर, विश्राम बाबा मंदिर, भोलेशंकर मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी पर्व की धूम रही। इसके अलावा घर-घर कन्हैयाजी का जन्मोत्सव मनाया गया। लोगों ने दिनभर व्रत रखकर रात्रि में कन्हैयाजी के पाट का विशेष पूजन-अर्चन किया।

सत्यनारायण मंदिर में मेला
कृष्ण जन्माष्टमी की सबसे ज्यादा धूम सत्यनारायण मंदिर में रही। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का ठीक 12 बजे  जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालु भक्ति के रंग में सराबोर होंगे और पूजा आरती, अराधना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।

katni janmashtmi

भगवान के जन्मोत्सव गीत, बधाई गीत में से मंदिर परिसर गूंज उठे। यहां शाम से मंदिर परिसर व मुख्य मार्ग में मेला आकर्षण का केंद्र रहा। रिमझिम फुहारों के बीच लोगों को उत्साह देखते बना। बारिश के बीच लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया। मंदिर में विशेष झांकियां बनाई गई थीं। मंदिर के बाहर मेले में झूले, स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे।

यह भी दिखा गजब का उत्साह
भगवान बांके बिहारीलाल के जन्मोत्सव में हर कोई रंगा नजर आया। सिलवर टॉकीज रोड स्थित श्रीगोविंद देव मंदिर परिसर में बाहर से आए कलाकारों ने भगवान की बाललीलाओं और संत महात्मा की थ्री डी रंगोली तैयार की थी, जिसे देखकर लोग मुग्ध हुए। यहां पर भी ठीक 12 बजे जन्मोत्सव मनाया गया। मेन रोड स्थित महालक्ष्मी धर्मशाला में भी रंगोली के माध्यम से लीलाओं की झांकियों का लोग दर्शन किया। दोनों स्थानों पर जीवंत झांकी भी विशेष रहीं।

लक्ष्मीनारायण मंदिर में उमड़ी भीड़
शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर भी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह से यहां पर धार्मिक आयोजनों का सिलसिला शुरू हो गया था। सुबह भगवानश्री का भव्य श्रंगार किया गया। जन्मोत्सव के बाद भगवानश्री की दिव्य झांकी ने भी दर्शनार्थियों का मन मोहा। मंदिर की साज-सज्जा ने भी श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। यहां पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति का भी भक्तों ने लुत्फ उठाया।

छपरवाह हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

आज दिनांक 26 अगस्त 2024 दिन सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के कटनी शहर के उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह स्थित श्री श्री 1008 श्री दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर परिसर स्थित भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर संचालन समिति के द्वारा रामायण पाठ व भजन संध्या के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित धार्मिक आयोजन में उपनगरीय क्षेत्र छ्परवाह, मंगलनगर, आयुध निर्माणी, बिलगंवा की धर्म प्रिय जनता शामिल रही।

https://www.facebook.com/share/v/CoaTMxdnJPDRYF8y/?mibextid=qi2Omg

Back to top button