jabalpurLatest

Jabalpur News यूरिया की कालाबाजारी परिवहन करते पकड़ा यूरिया मालवाहक

Jabalpur जिले के शहपुरा (भिटोनी) में इन दिनों यूरिया की जबरदस्त कालाबाजारी की जा रही है ।

कृत्रिम संकट बताकर किसानों को दुगनी दर पर यूरिया दिया जा रहा है।

कालाबाजारी का खेल यूरिया का परिवहन करते हुए शहपुरा में सामने आया है।

तहसीलदार शहपुरा आर के सिंह ने कार्यवाही करते हुए अवैध यूरिया का परिवहन करते हुए जो जबलपुर जिले से यूरिया की 70 बोरी को नरसिंहपुर जिले ले जाई जा रही थी।

उसको पकड़ कर पंचनामा तैयार कर जप्त कर शहपुरा पुलिस सपुर्द किया ।

Back to top button