Jabalpur रेलवे में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर युवती से एक लाख 60 हजार ऐंठने का आरोप

Jabalpur रेलवे में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों से लाखों रुपये ऐंठने वाले घमापुर निवासी राकेश सराठे और उसकी सहयोगी रेखा वर्मा पर अब एक युवती ने भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़िता, आइटीआइ निवासी सुरभि साहू (23) ने माढ़ोताल थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपितों ने उससे एक लाख साठ हजार रुपये की ठगी की।
cyber crime ग्राहकों को अलर्ट करने वाले ही फ्राड का शिकार, SBI के मैनेजर से 26 लाख ठगी
सुरभि के अनुसार, राकेश उसकी फैमिली से पहले से परिचित था। उसने कहा कि उसकी रेलवे में ऊंचे अधिकारियों से जान-पहचान है और वह सुरभि को वहां लिपिक (क्लर्क) की नौकरी दिलवा सकता है। भरोसा जीतने के लिए राकेश ने सुरभि को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भी ले जाकर अपनी साथी रेखा वर्मा से मिलवाया, जिसे उसने डीईओ (डेटा एंट्री ऑपरेटर) बताया।
Havy Rain In Mp मध्य प्रदेश में फिर आफत की बारिश सिंगरौली में स्कूल बंद शहडोल डिंडौरी से सम्पर्क कटा
वहां कुछ औपचारिक बातचीत और फॉर्मलिटी के बाद सुरभि को एक जाली चयन पत्र (fake appointment letter) सौंप दिया गया। इसके बदले सुरभि के स्वजनों से एक लाख साठ हजार रुपये ले लिए गए। जब सुरभि ने नियुक्ति और ट्रेनिंग की तारीख पूछी, तो राकेश टालमटोल करता रहा।