Latest

आईटीआई लिपिक 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, कटनी में जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई

कटनी।कटनी में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। जबलपुर लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही में शासकीय आईटीआई कटनी के सहायक ग्रेड-3 संदीप कुमार बर्मन को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

आवेदक आनंद चौधरी ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर के समक्ष शिकायत की थी कि संदीप बर्मन ने वेतन वृद्धि के एरियर राशि के बिल तैयार करने और भुगतान करवाने के लिए ₹6,000 की रिश्वत मांगी थी। शिकायत सत्यापन के बाद आज दिनांक 04/03/2025 को ट्रेप कार्यवाही की गई और आरोपी को पकड़ लिया गया।

आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन) 2018 की धारा-7, 13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके और लोकायुक्त जबलपुर का दल शामिल था।

Back to top button