TechnologyFEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

ISRO Scientist Recruitment 2025: 63 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

ISRO Scientist Recruitment 2025: 63 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

16 may 2025: ISRO Scientist Recruitment 2025: 63 पदों पर निकली वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘एससी’ कैडर के तहत 63 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. ये पद अस्थायी हैं. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति श्रीहरिकोटा, तिरुवनांतपुरम, अहमदाबाद आदि केंद्र/यूनिट में की जा सकती है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसरो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 19 मई, 2025 है. शुल्क का भुगतान 21 मई, 2025 तक किया जा सकता है.

 ISRO भर्ती 2025: मुख्य विवरण

  • कुल पद: 63

  • पदनाम: Scientist/Engineer ‘SC’

  • विज्ञापन संख्या: ISRO:ICRB:01(EMC):2025

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19 मई 2025

  • आवेदन शुल्क: ₹250 (महिला, SC/ST, PwBD और पूर्व-सैनिकों के लिए शुल्क माफ)

  • चयन प्रक्रिया: GATE स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर

  • वेतनमान: ₹56,100/- प्रति माह (Level 10

     पदों का विवरण

    पदनामरिक्तियाँ
    Scientist/Engineer ‘SC’ (इलेक्ट्रॉनिक्स)22
    Scientist/Engineer ‘SC’ (मैकेनिकल)33
    Scientist/Engineer ‘SC’ (कंप्यूटर साइंस)8

 आवेदन प्रक्रिया

  1. ISRO की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाएं।

  2. “Careers” सेक्शन में “Scientist/Engineer ‘SC'” भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

  3. आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।

  4. शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।

  5. भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की प्रति सहेजें

 

  • साइंटिस्ट/इंजीनियर ‘एससी‘, कुल पद : 63
    (ब्रांच के अनुसार रिक्तियां)इलेक्ट्रॉनिक्स पद : 22
    मेकेनिकल पद : 33
    कंप्यूटर साइंस पद :
  • 08योग्यता (उपरोक्त तीनों पदों के लिए) : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से न्यूनतम 65% अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन/मेकेनिकल/कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक या समकक्ष योग्यता हो.

संबंधित विषय में वैध गेट स्कोर होना अनिवार्य है.

  • वेतनमान : 56,100 रुपये.

आयु सीमा : अधिकतम 28 वर्ष से कम हो. आयु सीमा की गणना 19 मई, 2025 को आधार मानकर की जाएगी.

● अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा/गेट 2024 या 2025 के वैध स्कोर के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
साक्षात्कार कुल 100 अंकों का होगा. साक्षात्कार में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 अंक लाने होंगे. दिव्यांग अभ्यर्थियों को 50 अंक प्राप्त करना होगा.

नियुक्ति स्थल (संभावित)

एचएसएफसी एवं यूआरएससी– बेंगलुरु, एनआरएससी-हैदराबाद, सैक-अहमदाबाद, एसडीएससी शार-श्रीहरिकोटा, वीएसएससी- तिरुवनंतपुरम आदि.

आवेदन शुल्क

  • 250 रुपये. एससी/एसटी वर्ग, दिव्यांगों एवं महिलाओं के लिए कोई शुल्क देय नहीं है.
  •  शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए ऑनलाइन करना होगा.

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.isro.gov.in) पर लॉगइन करें. होमपेज पर ‘करियर’ पर क्लिक करें.

खुलने वाले पेज पर ‘करंट ऑप्चुर्निटीज’ सेक्शन में जाएं. ‘रीड मोर’ पर क्लिक करें.

  • अगले पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे. इनमें से Recruitment to the post of Scientist/Engineer ‘SC’ in the disciplines of Electronics, Mechanical and Computer Science
  • ISRO:ICRB:01(EMC):2025 नोटिफिकेशन के ‘मोर डिटेल्स’ पर क्लिक करें.
  • नये पेज पर ‘बायलिंग्वल एडवर्टाइजमेंट’ पर क्लिक करें. नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल खुल जाएगी. अब इसे पढ़ लें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर लें.
  • आवेदन करने के लिए पिछले पेज पर वापस जाएं. ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें.
  • खुलने वाले पेज पर पेज पर स्क्रॉल करते हुए नीचे आएं. जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पद पर क्लिक करें.
  • नये पेज पर आवेदन पत्र खुल जाएगा. आठ चरणों में आवेदन पत्र पूरा करना होगा.
  • आवेदन पत्र में सबसे पहले अपना पूरा नाम लिखें. उसके बाद ईमेल आईडी, अपनी श्रेणी, एवं मांगे गए अन्य विवरण को भरें.
  • अब अपनी पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटोग्राफ और हस्ताक्षर जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में अपलोड करें. फोटो और हस्ताक्षर दोनों की फाइल का आकार 50 केबी से अधिक न हो. इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें.
  • गेट स्कोर कार्ड की कॉपी पीडीएफ के प्रारूप में अपलोड करें. ध्यान रहे, आवेदन के साथ अन्य कोई भी दस्तावेज अपलोड नहीं करना है.
  • ‘मेक पेमेंट’ बटन पर क्लिक कर निर्धारित शुल्क का भुगतान करें. अंत में आवेदन पत्र की जांच कर सब्मिट करें. इसका एक प्रिंट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
  • अधिक जानकारी के लिए यहां संपर्क करें
    ईमेल आईडी : rmticrb@isro.gov.in

Back to top button