Latestमध्यप्रदेश
IPS Posting मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना

IPS Posting मध्यप्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों क्रमश वरूण कपूर को आरएपीटीएस से महानिदेशक जेल, मो शाहिद अबसार को आर्थिक अपराध शाखा से पीटीआरआई तथा मु यूनिस को आर्थिक अपराध शाखा में नवीन पदस्थापना दी गई है।