FEATUREDव्यापार

IPO Investment: पहले दिन 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ ज्योति CNC का IPO, Tata Power करेगी 70,800 करोड़ का निवेश

IPO Investment: पहले दिन 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ ज्योति CNC का IPO, Tata Power  70,800 करोड़ का निवेश करेगी।  कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दूसरी तरफ भारत ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से 30 किमी दूर गहरे समुद्र परियोजना से तेल न‍िकालना शुरू कर द‍िया है.

सोमवार को भारी ग‍िरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार में मंगलवार को तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाला सेंसेक्‍स 400 अंक से ज्‍यादा की तेजी के साथ 71,770 अंक पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी सूचकांक में 21,653 अंक पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान सुबह करीब 11 बजे सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दूसरी तरफ भारत ने आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से 30 किमी दूर गहरे समुद्र परियोजना से तेल न‍िकालना शुरू कर द‍िया है. कारोबार सेक्‍शन से जुड़ी बड़ी खबर के ल‍िए क्‍ल‍िक करें-

पहले ही दिन 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ ये IPO

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ पहले दिन ही फुल सब्सक्राइब्ड हो गया. दिन के अंत तक कंपनी के आईपीओ को 2.51 गुना अभिदान मिला. एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, आईपीओ के तहत 1,75,39,681 शेयरों की पेशकश पर 4,40,01,675 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी को 8.25 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 3.63 गुना अभिदान मिला.

PFC को इस काम के लिए मिली RBI की मंजूरी

सार्वजनिक क्षेत्र की पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) को गुजरात के गिफ्ट सिटी में वित्त कंपनी के गठन की मंजूरी मिल गई है. पीएफसी की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक परमिंदर चोपड़ा ने मंगलवार को बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में काम करने वाली इकाई पीएफसी के लिए नए कारोबारी अवसर पेश करेगी और देश के बिजली क्षेत्र के विकास में योगदान देगी.

सोने के आज नहीं बदले भाव

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज गोल्ड का भाव 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित बना रहा. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है. हालांकि, चांदी की कीमत 450 रुपये की मजबूती के साथ 76,750 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

 

भारत, ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत

भारत और ब्रिटेन के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) से संबंधित मुद्दों पर बुधवार से शुरू होने वाली अगले दौर की वार्ता में चर्चा होगी जिसमें बातचीत का दौर संपन्न करने पर जोर रहेगा. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा है कि ब्रिटेन और भारत एक व्यापक और महत्वाकांक्षी एफटीए की दिशा में बातचीत जारी रखेंगे. 14वें दौर की वार्ता यहां बुधवार से होगी.

2028 तक 1000 स्टोर खोलने की योजना

टाटा स्टारबक्स की 2028 तक 1,000 स्टोर खोलने की योजना है. उसके अभी 390 स्टोर हैं. आधिकारिक बयान के अनुसार, कंपनी की हर तीन दिन में एक नया स्टोर खोलने और दूसरी (टियर-2) और तीसरी (टियर-3) श्रेणी के शहरों में उतरने की योजना है. कंपनी टाटा समूह और वैश्विक कॉफी श्रृंखला स्टारबक्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है. दोनों की इसमें समान हिस्सेदारी है. बयान में कहा गया 2028 तक कुल 1,000 स्टोर खोलने के लक्ष्य के साथ टाटा स्टारबक्स के कर्मचारियों की संख्या दोगुना होकर 8,600 हो जाएगी.

सेंसेक्स और न‍िफ्टी में मामूली तेजी

शेयर बाजार में द‍िनभर चले उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी मामूली तेजी के साथ बंद हुए. कारोबारी सत्र के अंत में निफ्टी 31 अंक चढ़कर 21,544 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह सेंसेक्स 30 अंक चढ़कर 71,386 अंक पर पहुंच गया. बैंक निफ्टी 207 अंक गिरकर 47,242 पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स एक समय 72,035 अंक पर पहुंच गया लेकिन फ‍िर इसमें लगातार ग‍िरावट देखी गई.

देश में 2036 तक 6.4 करोड़ अतिरिक्त घरों की जरूरत होगी

जनसंख्या में वृद्धि के कारण 2036 तक अतिरिक्त 6.4 करोड़ मकानों की जरूरत होगी. क्रेडाई-लाइसिस फोरास ने एक रिपोर्ट में यह बात कही. क्रेडाई ने वाराणसी में हुई न्यू इंडिया समिट में डेटा एनालिटिक कंपनी लाइसिस फोरास के साथ मिलकर यह रिपोर्ट पेश की. संयुक्त रिपोर्ट में कहा गया, ‘जनसंख्या वृद्धि के कारण 2036 तक भारत में अतिरिक्त 6.4 करोड़ मकानों की आवश्यकता होगी.’

डीजीसीए ने दो उड़ान प्रशिक्षण संगठनों को दी मंजूरी

नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने दो और उड़ान प्रशिक्षण संगठनों (FTO) को मंजूरी दी है. इससे देश में एफटीओ (FTO) की कुल संख्या बढ़कर 36 हो गई. नियामक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुजरात के भावनगर में ड्यून्स एविएशन अकादमी और मध्य प्रदेश के खजुराहो में भारतीय फ्लाइंग अकादमी को मंजूरी दे दी गई है. अधिकारी ने बताया कि इन मंजूरी के साथ ही देश में एफटीओ की संख्या बढ़कर 36 हो गई.

प्रीमियर एनर्जीज को NTPC से 1700 करोड़ का ठेका

प्रीमियर एनर्जीज को एनटीपीसी (NTPC) से 608 मेगावाट बाइफेशियल सौर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए 1,700 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ठेका राजस्थान में एनटीपीसी की नोख सौर पीवी परियोजना से जुड़ा है. आपूर्ति नौ महीने में पूर्ण किए जाने की उम्मीद है.

एलएंडटी को नए एम्स ब‍िल्‍ड‍िंग के न‍िर्माण का ठेका

इंजीनियरिंग एवं निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो को हरियाणा के रेवाड़ी में नए एम्स भवन के निर्माण के लिए सरकार से एक परियोजना का ठेका मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न निजी क्षेत्र के उद्यम एचआईटीईएस से लार्सन एंड टुब्रो कंस्ट्रक्शन के भवन और कारखाना व्यवसाय को यह ठेका मिला है. एलएंडटी ने कहा, काम के दायरे में नागरिक संरचना और भूनिर्माण सहित बाहरी विकास कार्य शामिल हैं.

सोने-चांदी की कीमत में तेजी

मंगलवार के कारोबारी सत्र में एमसीएक्‍स और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने-चांदी कीमत में तेजी देखी जा रही है. एमसीएक्‍स पर दोपहर के समय सोना 270 रुपये की तेजी के साथ 62365 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 203 रुपये चढ़कर 72630 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर कारोबार करती देखी गई. इसी तरह अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो 24 कैरेट वाले सोने के रेट में 132 रुपये की तेजी देखने को म‍िली और यह 62322 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया. 999 टंच चांदी 333 रुपये की तेजी देखने म‍िली और यह 71719 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखी गई.

अप्रैल-दिसंबर में रियल एस्टेट में PE निवेश घटा

चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में रियल एस्टेट में निजी इक्‍व‍िटी (PE) निवेश सालाना आधार पर 26 प्रतिशत घटकर 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. वैश्‍व‍िक अनिश्‍चितताओं के बीच विदेशी और घरेलू निवेशकों का सतर्क रहना इसकी मुख्य वजह रही. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई. वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-दिसंबर अवधि में यह आंकड़ा 3.6 अरब डॉलर था.

11:44 AM
सेंसेक्‍स के टॉप गेनर शेयर
एलएंडटी
इंफोस‍िस
एचसीएल टेक
टाटा स्‍टील
कोटेक बैंक

सेंसेक्‍स के टॉप लूजर शेयर
नेस्‍ले इंड‍िया
एश‍ियल पेंट
अल्‍ट्राटेक सीमेंट

Back to top button